नये ओवरब्रिज के निर्माण में आयी तेजी, लगेगा एस्केलेटर व लिफ्ट भी
जसीडीह स्टेशन पर सुविधा बढ़ाने को लेकर रेलवे विभाग के आसनसोल डिवीजन ने लॉकडाउन पीरियड का सदुपयोग किया है.
देवघर : जसीडीह स्टेशन पर सुविधा बढ़ाने को लेकर रेलवे विभाग के आसनसोल डिवीजन ने लॉकडाउन पीरियड का सदुपयोग किया है. जसीडीह स्टेशन पर कालका इंड की ओर दो साल से बन रहे नये आेवरब्रिज के निर्माण में तेजी आयी है. इसका काम लगभग पूरा हो चुका है. यही नहीं इस ओवरब्रिज के साथ लिफ्ट व एस्केलेटर दोनों लगाये जायेंगे.
एस्केलेटर लगाने के लिए सारी मशीनें और सीढ़ी को जसीडीह स्टेशन भेज दिया गया है. वहीं इसी फुट ओवरब्रिज के साथ लिफ्ट भी लगाने योजना है, इसके लिए रेलवे डिविजन की ओर से टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली है. मार्च 2021 में लिफ्ट को भी चालू करने की योजना है. इसके अलावा भी जसीडीह स्टेशन को सजाने-संवारने के कई कार्य किये जा रहे हैं.
शुक्रवार से शुरू होगा एस्केलेटर लगाने का काम : एस्केलेटर के फाउंडेशन का काम शुरू हो चुका है. सामान आ जाने के बाद अब शुक्रवार से एस्केलेटर लगाने का काम भी चालू हो जायेगा. इलेक्ट्रिक विभाग को यह कार्य दिया गया है. रेलवे के सिविल इंजीनियरिंग विभाग और इलेक्ट्रिक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जसीडीह स्टेशन पर सभी काम 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा.
posted by : sameer oraon