Loading election data...

देवघर : धनतेरस में 5G मोबाइल का क्रेज,10 हजार तक दिये जा रहे कैशबैक

मोबाइल कंपनियों में एमआई, सैमसंग, ओप्पो, जीयोनी,वीवो, मोटोरोला के हर रेंज का मोबाइल उपलब्ध है. ऑफर के साथ-साथ ग्राहकों को ईजी ईएमआई और कई कंपनियां जीरो परसेंट लोन पर मोबाइल उपलब्ध कर रही है. अलग-अलग ब्रांड के मोबाइल में ₹10000 तक कैशबैक की भी सुविधा है. सबसे अधिक डिमांड 5G मोबाइल की ही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2023 8:55 AM

धनतेरस-दिवाली को लेकर देवघर में मोबाइल बाजार गुलजार है. देवघर में छोटे- बड़े करीब 120 मोबाइल के दुकान व शोरूम हैं. दुकानों व शोरूम में सभी कंपनियों के हर रेंज के व लेटेस्ट ब्रांड व मॉडल के मोबाइल फोन उपलब्ध हैं. धनतेरस को लेकर ग्राहक मोबाइल का भी एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं. देवघर में इस धनतेरस में सबसे ज्यादा 5G मोबाइल की एडवांस बुकिंग हो रही है, जबकि आईफोन की भी बड़ी संख्या में बिक्री हो रही है. धनतेरस को लेकर बड़ी कंपनियों की मोबाइल पर ऑफर्स के साथ तरह-तरह के गिफ्ट भी दिए जा रहे हैं. ऑनलाइन मार्केटिंग में भी मोबाइल की एडवांस बुकिंग तेजी से हो रही है . ग्राहकों को धनतेरस में ही मोबाइल की डिलीवरी चाहिए . खास बात है कि ऑनलाइन मार्केट की तरह ही ऑफलाइन भी मोबाइल फोन पर हर तरह की फैसिलिटी कस्टमर्स को मोबाइल खरीदारी पर दी जा रही है. मोबाइल कंपनियों में एमआई, सैमसंग, ओप्पो, जीयोनी,वीवो, मोटोरोला के हर रेंज का मोबाइल उपलब्ध है. ऑफर के साथ-साथ ग्राहकों को ईजी ईएमआई और कई कंपनियां जीरो परसेंट लोन पर मोबाइल उपलब्ध कर रही है. इस धनतेरस में 6,000 से लेकर डेढ़ लाख तक की मोबाइल बाजार में उपलब्ध है. ग्राहकों को लुभाने के लिए धनतेरस में कंपनियां स्क्रैच कूपन, मुफ्त में ब्लूटूथ, एसेसरीज, मोबाइल के अलग-अलग रेंज में 10,000 तक के कैशबैक का ऑफर दे रही है. ग्राहक कम रेंज में अधिक फीचर वाले मोबाइल को भी पसंद कर रहे हैं.


3,000 तक दिये जा रहे डिस्काउंट

गायत्री इंटरप्राइजेज के संतोष प्रोपराइटर संतोष उपाध्याय ने बताया कि इस धनतेरस में अधिकांश 5G मोबाइल की बिक्री और एडवांस बुकिंग हो रही है. धनतेरस को लेकर गायत्री इंटरप्राइजेज में लकी ड्राॅ की सुविधा दी जा रही है. स्क्रैच कूपन में ग्राहकों को निश्चित उपहार के अलावा कई ब्रांडेड कंपनियों में 1000 से लेकर ₹3000 तक छूट दी जा रही है. बजाज फाइनेंस के माध्यम से फाइनेंस करने वाले ब्रांडेड मोबाइल में कैशबैक का भी ऑफर है. धनतेरस में सबसे अधिक सैमसंग का a34 और a14 को ग्राहक पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा 70 हजार से लेकर करीब डेढ़ लाख रुपये तक आईफोन को भी ग्राहक बुकिंग कर रहे हैं. कृष्ण स्टोर के प्रोपराइटर कृष्ण कुमार ने बताया कि इस धनतेरस में कई कंपनियों की मोबाइल में ब्लूटूथ फ्री दिया जा रहा है. कई कंपनियों की मोबाइल की खरीदारी में स्क्रैच कूपन का ऑफर चल रहा है. अलग-अलग ब्रांड के मोबाइल में ₹10000 तक कैशबैक की भी सुविधा है. सबसे अधिक डिमांड 5G मोबाइल की ही है. विवो कंपनी के मोबाइल फोन की ज्यादा बुकिंग हो रही है. आईफोन 80,000 से लेकर डेढ़ लाख तक की भी बुकिंग हुई है.

Also Read: धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक आइटम में भारी डिस्काउंट, देवघर में 100 करोड़ के कारोबार का अनुमान

Next Article

Exit mobile version