– डीसी, एसडीओ, सहायक मंदिर प्रभारी सहित वरीय अधिकारी पट बंद होने तक मंदिर में करते रहे कैंप – सात हजार से अधिक भक्तों ने कूपन लेकर बाबा पर चढ़ाया जल
संवाददाता,देवघर नववर्ष के पहले दिन बुधवार को बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से लेकर रात नौ बजे तक सवा दो लाख भक्तों ने बाबा पर जलार्पण किया. 7645 भक्तों ने कूपन लेकर बाबा पर जल चढ़ाया. श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर डीसी सह मंदिर प्रशासक विशाल सागर अहले सुबह बाबा मंदिर पहुंच कर विधि व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं का निरीक्षण किया. मंदिर में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. मंदिर प्रभारी सह एसडीएम रवि कुमार रात ढाई बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक बाबा मंदिर में डटे रहे. जिला खेल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर सहायक प्रभारी संतोष कुमार सुबह तीन बजे से लेकर रात नौ बजे तक मंदिर में मौजूद रहे. भीड़ प्रबंधन को लेकर श्री कुमार लगातार अधिकारियों से बात कर कंट्रोल करते दिखे.पिछले 15 दिनों से भीड़ मैनेजमेंट की चल रही थी तैयारी
बाबा मंदिर में नववर्ष के अवसर पर आने वाले भक्तों को जलार्पण कराने के लिए पिछले 15 दिनों से तैयारी की जा रही थी. तय प्लान के तहत तिवारी चौक तक कतार लगाने की व्यवस्था थी. साल के पहले दिन जलार्पण करने के लिए रात के एक बजे से ही लोग कड़ाके की ठंड में कतार में लगने लगे थे. कतार आरके मिशन तक पहुंच गयी थी. मंदिर महंत सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा ने बाबा की दैनिक पूजा संपन्न कर सुबह चार बजे से भक्तों के लिए जलार्पण शुरू करा दिया. मंदिर से कतार दो किलो मीटर के करीब थी, वहीं कतार में जगह-जगह स्पायरल को जोड़ कर देखा जाय तो इसकी दूरी करीब आठ से 10 किलो मीटर तो हो गयी थी.
दो घंटे ही खुला रहा कूपन का काउंटर
सुबह छह बजे से आठ बजे के तक कूपन काउंटर से सात हजार शीघ्र दर्शनम कूपन जारी हो गये थे. जैसे ही कूपन वालों की कतार नाथ बाड़ी पहुंची, काउंटर को बंद करा दिया गया. इसके बाद आठ घंटे के बाद करीब चार बजे शाम को काउंटर खोला गया. इस दौरान करीब साढ़े छह सौ लोगों ने कूपन लिया. लोगों के द्वारा लगातार कूपन काउंटर खोलने की डिमांड पर मंदिर सहायक प्रभारी ने कहा कि भक्तों को सुलभ जलार्पण कराना मुख्य उद्देश्य है, न कि उनके सामने समस्या उत्पन्न करना. मंदिर का पट समय पर बंद हो, इसका भी ख्याल रखना है. रात नौ बजे बाबा मंदिर का पट बंद कर दिया गया.
वीआइपी व्यवस्था रही रोक
मंदिर में वीआइपी को लेकर लगातार उठ रहे सवाल को देखते हुए साल के पहले दिन किसी भी तरह की वीआइपी सुविधा देने पर रोक लगा दी गयी थी. बावजूद कुछ लोग आये भी, तो उनको आग्रह पूर्व कूपन व्यवस्था के तहत ही गर्भगृह में प्रवेश कराने की बात कह पूजा करायी गयी. इस दौरान बाबा मंदिर को फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है