ठंड से बेहोश हुआ दूल्हा, दुल्हन ने शादी से कर दिया इंकार, बैरंग लौटी बारात
Deoghar News: देवघर जिले में भीषण ठंड के बीच शादी के दौरान दूल्हा बेहोश हो गया. दल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद क्या हुआ, पढ़ें रिपोर्ट.
Deoghar News|देवघर, अमरनाथ पोद्दार : बाबा नगरी में कड़ाके की ठंड व शीतलहरी में शादी करना एक युवक को महंगा पड़ गया. ठंड की वजह से उसकी शादी होने से पहले ही टूट गयी. मोहनपुर थाना क्षेत्र के पेड़ा नगरी घोरमारा में रविवार रात एक शादी थी. वर पक्ष घोरमारा का रहने वाला था. वधू पक्ष भागलपुर का.
सुखाड़ी मंडल गार्डन कैंपस में हो रही थी शादी
दोनों पक्षों की सहमति से शादी सुखाड़ी मंडल गार्डन कैंपस में हो रही थी. बाजे-गाजे के साथ बारात लगी. खुशी-खुशी वरमाला हुआ. ठंड में खुले आसमान के नीचे वरमाला का स्टेज बना था. शादी का मंडप भी खुले आसमान में बनाया गया था. वरमाला और खानपान के बाद दूल्हा-दूल्हन मंडप में भी बैठ गये.
शादी कि रस्म शुरू होते ही कंपकंपाते हुए गिर पड़ा दूल्हा
पंडित ने शादी की रस्में शुरू की. इसी क्रम में अचानक दूल्हा कंपकंपाते हुए बेसुध होकर गिर पड़ा. दूल्हे का शरीर ठंडा पड़ गया. आनन-फानन में परिजन दूल्हे को कमरे में ले गए और हाथ-पैर रगड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान एक कंपाउंडर को बुलाया गया. दूल्हे को स्लाईन लगाकर ठंड से राहत देने वाले इंजेक्शन लगाये गये.
दुल्हन के इंकार के बाद सुबह 5 बजे तक चला विवाद
करीब डेढ़ घंटे बाद दूल्हा नॉर्मल हुआ. शादी के मंडप में फिर से बैठने को तैयार हुए, तो दुल्हन ने शादी से सीधे इंकार कर दिया. दुल्हन का कहना था कि लड़के को कोई बीमारी हो सकती है. इसलिए वह शादी नहीं करेगी. दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और सुबह के 5 बज गये.
पुलिस के समझाने पर भी नहीं बनी सहमति
इसकी सूचना मिलने पर मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने विवाद को शांत कराया. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया, लेकिन सहमति नहीं बन पायी. सुबह के 8 बजे तक बात नहीं बनने पर अंत में वर पक्ष बारात लेकर घोरमारा बाजार लौट गया. वधू पक्ष भागलपुर अपने घर लौट गया.
रविवार रात घोरमारा में सुखाड़ी मंडल गार्डन कैंपस में शादी हो रही थी. खुले आसमान में वरमाला व मंडप बनाये गये थे. शादी के मंडप में ही दूल्हा बेहोश हो गया था. कैंपस में ही एक कमरे में इलाज के बाद दूल्हा नॉर्मल हो गया. जैसे ही शादी मंडप में दूल्हा दोबारा बैठा, दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. दोनों पक्षों की रजामंदी से शादी रद्द हो गयी. दोनों पक्ष अपने-अपने घर लौट गये. इलाज करने वाले कंपाउंडर ने बताया कि लड़का सुबह से उपवास में था. ठंड की वजह से बेहोश गया.
प्रियरंजन कुमार, थाना प्रभारी, मोहनपुर, देवघर
Also Read
ओडिशा के 5 युवकों को गोइलकेरा में पत्थर, लाठी-डंडा और तलवार लेकर दौड़ाया था, 3 ने बताई आपबीती
पहाड़ों पर बर्फबारी से झारखंड में कड़ाके की ठंड, मैक्लूस्कीगंज का पारा 1 डिग्री के करीब
भारी सुरक्षा के बीच पहले दिन JSSC CGL के 430 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की हुई जांच
JSSC ऑफिस घेरने जा रहे छात्रों पर लाठीचार्ज को बाबूलाल मरांडी ने बताया अमानवीय, निंदनीय