देवघर में फायरिंग से लोगों में दहशत, लेकिन पुलिस का इंकार

घटना में राम मंदिर मोड़ निवासी सुरेश कुमार यादव ने बताया कि शाम में वह काम से राम मंदिर मोड़ के समीप गये थे, जहां बाइक लगा कर एक परिचित से बात कर रहे थे. थोड़ी देर बाद जब वो बाइक के पास पहुंचे तो बाइक वहां नहीं थी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2023 9:48 AM

देवघर : शहीद आश्रम रोड इलाके में हवाई फायरिंग किये जाने से दहशत का माहौल बन गया. यह घटना रात करीब 8 बजे की बतायी जाती है, जब शहीद आश्रम रोड स्थित गौशाला-रामराज होटल के बीच बाइक सवार तीन युवकों द्वारा हवा में फायरिंग की आवाज से आसपास रहने वाले लोग सकते में आ गये. देखते -देखते यह खबर चारों ओर फैल गयी. सूचना पर पुलिस की एक टीम भी उक्त रोड स्थित गौशाला के समीप पहुंची. आसपास के लोगों से पूछताछ भी की. मगर, कोई कुछ ठोस जानकारी नहीं दे सका. हालांकि, फायरिंग मामले में पुलिस ने किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की है.


सत्संग हॉल्ट व झौसागढ़ी इलाके से बाइकें चोरी

देवघर नगर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं से वाहन मालिक चिंतित हैं. मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग इलाकों से दो बाइकों की चोरी हो गयी. दोनों बाइकों के मालिकों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पहली घटना में अपनी बहन को ट्रेन चढ़ाने गये नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया मोहल्ला निवासी कृष्ण कुमार वर्णवाल की बाइक सत्संग हॉल्ट के ओवरब्रिज के पास से चोरी हो गयी. उन्होने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दूसरी घटना में राम मंदिर मोड़ निवासी सुरेश कुमार यादव ने बताया कि शाम में वह काम से राम मंदिर मोड़ के समीप गये थे, जहां बाइक लगा कर एक परिचित से बात कर रहे थे. थोड़ी देर बाद जब वो बाइक के पास पहुंचे तो बाइक वहां नहीं थी. बगल की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखा तो एक अज्ञात युवक बाइक स्टार्ट कर लेकर भाग रहा था. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.

Also Read: देवघर : जमीन विवाद की वजह से युवक पर तलवार से जानलेवा हमला, स्थिति नाजुक

Next Article

Exit mobile version