21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : प्लास्टिक पार्क में उद्योग लगाने के लिए निवेशकों को किया जाएगा प्रोत्साहित, आयोजित होगा प्लास्टप्रोमो

देवघर में प्लास्टिक पार्क में उद्योग लगाने के लिए निवेशकों और प्लास्टिक उद्योग से जुड़े उद्यमियों को सरकार की प्रोत्साहन नीति से अवगत कराया जायेगा. निवेशकों से सीधी वार्ता की जायेगी. रांची में चेंबर के पदाधिकारियों के साथ उद्योग सचिव ने बैठक कर यह फैसला लिया है.

Deoghar News: देवघर के संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज देवीपुर में बने प्लास्टिक पार्क में उद्योगों को लगाने के लिए निवेशकों को प्रोत्साहित करेगा. आठ सितंबर को देवघर में होने वाले निवेशक सम्मलेन में झारखंड सरकार के उद्योग सचिव जितेंद्र सिंह सहित उद्योग विभाग की पूरी टीम भाग लेगी. इस मामले में रांची में चेंबर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक और महासचिव प्रमोद छावछारिया ने उद्योग सचिव जितेन्द्र सिंह, उद्योग निदेशक सह प्लास्टिक पार्क के एमडी रमेश घोलप, एमएसएमई रांची के डायरेक्टर इंद्रजीत यादव व सीपेट रांची के डायरेक्टर प्रवीण बच्छाव के साथ बैठक की. इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी.

बैठक में उद्योग सचिव जितेन्द्र सिंह ने कहा कि सम्मेलन में निवेशकों और प्लास्टिक उद्योग से जुड़े उद्यमियों को सरकार की प्रोत्साहन नीति से अवगत कराया जायेगा. निवेशकों से सीधी वार्ता की जायेगी. प्लास्टिक पार्क लिमिटेड के एमडी रमेश घोलप ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए उद्यमियों और निवेशकों के साथ-साथ पेट्रोकेमिकल कंपनियों को भी सरकार की ओर से भी पत्राचार किया जायेगा. इस सम्मेलन में बिजली, प्रदूषण व पानी की उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी भी रहेंगे. बैठक में सीपेट रांची के निदेशक प्रवीण बच्छाव ने कहा कि निवेशकों को सीपेट से मिलने वाली सुविधाओं को बताया जायेगा. देवघर में प्लास्टिक पार्क में भी सीपेट प्रस्तावित है. इस दौरान एमएसएमई रांची के निदेशक इंद्रजीत यादव ने कहा कि वे अपने स्तर से प्लास्टिक उद्योग में लगने वाले मशीनरी के सप्लायर्स को सम्मेलन में स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित करेंगे.

बैठक में चेंबर की सलाह पर प्लास्टिक पार्क में प्लॉट आवंटन के लिए पिछले दिसंबर माह में लिये गये आवेदनों की स्क्रूटनी कर सम्मेलन के दौरान उन्हें प्लॉट अलॉटमेंट लेटर देने की तैयारी भी विभागीय स्तर पर की जायेगी. कार्यक्रम में पॉलीमर कंपनी आइओसीएल, रिलायंस पेट्रोकेमिकल्स, हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स और गेल को भी आमंत्रित कर इस सम्मेलन को पूर्ण रूप से प्लास्टिक उद्योग के प्रगति में उल्लेखनीय बनाने का प्रयास किया जायेगा. आलोक मल्लिक ने बताया कि प्लास्टिक उद्योग से जुड़े ऑल इंडिया प्लास्टिक मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, इंडियन प्लास्टिक फेडरेशन, प्लास्टइंडिया और झारखंड स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन जैसे स्टेकहोल्डर एक मंच पर आकर सरकार के सहयोग से इस आयोजन को सफल बनायेंगे. इस बैठक में चेंबर के साथ कार्यक्रम के सहयोगी झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन रांची के अध्यक्ष अंजय पचेरीवाल, झारखंड चेंबर के पूर्व अध्यक्ष दीपक मारू उपस्थित थे.

  • रांची में चेंबर के पदाधिकारियों के साथ उद्योग सचिव ने की बैठक

  • आठ सितंबर को देवघर में आयोजित होगा प्लास्टप्रोमो

  • उद्योग सचिव के नेतृत्व में उद्योग विभाग की पूरी टीम पहुंचेगी कार्यक्रम में

  • सम्मेलन में कई निवेशक लेंगे भाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें