ठंड के मौसम में कोहरे को देखते हुए एक दिसंबर से एक मार्च तक कुछ ट्रेन को रद्द करने या ट्रेनों के फेरों को कम करने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल की ओर से दी गयी है. जारी आदेश के अनुसार, 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कोलकाता सुपर फास्ट एक्सप्रेस एक दिसंबर से 23 फरवरी के बीच (13 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को रद्द रहेगी तथा 22197 कोलकाता – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी के बीच (13 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को रद्द रहेगी.12988 अजमेर – सियालदह सुपर फास्ट एक्सप्रेस दो दिसंबर से 29 फरवरी (39 ट्रिप) के बीच प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रद्द रहेगी, वहीं 12987 सियालदह – अजमेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस तीन दिसंबर से एक मार्च (39 ट्रिप) के बीच प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रद्द रहेगी.
आंशिक रूप से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द : 12177 हावड़ा-मथुरा साप्ताहिक एक्सप्रेस की यात्रा एक दिसंबर से 23 फरवरी तक (13 यात्राएं) आगरा और मथुरा के बीच रद्द रहेगी, जबकि 12178 मथुरा-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस की यात्रा चार दिसंबर से 26 फरवरी तक (13 यात्राएं) मथुरा और आगरा के बीच रद्द रहेंगी.
पश्चिम-मध्य रेलवे के भोपाल मंडल में बुदनी-बरखेड़ा सेक्शन के बीच तीसरी लाइन के चालू होने के संबंध में 27 नवंबर से नौ दिसंबर तक प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग व नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया जायेगा. इनमें 19435 अहमदाबाद-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस (30 नवंबर व सात दिसंबर को होने वाली यात्रा) को उधना-जलगांव-खंडवा-इटारसी-भोपाल-निशातपुरा स्टेशनों के बजाय आनंद-छायापुरी-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा के रास्ते चलाया जायेगा. वहीं 19436 आसनसोल-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस (दो दिसंबर को होने वाली यात्रा) को निशातपुरा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-उधना स्टेशनों के बजाय निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-छायापुरी-आनंद के रास्ते चलाया जायेगा. यह जानकारी आसनसोल मंडल के पीआरओ बिप्लब बाउरी ने दी.