देवघर : शिल्पग्राम में आज होगा झारखंड स्थापना समारोह, डीसी ने लिया जायजा
इस कार्यक्रम में राज्य के खेल मंत्री हफिजुल हसन मुख्य अतिथि होंगे जबकि बतौर विशिष्ट अतिथि कृषि मंत्री बादल पत्रलेख शामिल होंगे. कई स्थानीय विधायकों एंव सांसदों के शामिल होने की जानकारी दी गई है.
देवघर जिला प्रशासन की ओर से शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में झारखंड का स्थापना दिवस समारोह मनाया जायेगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को डीसी विशाल सागर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पूरी तैयारी का जायजा लिया और दिशा निर्देश दिये. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यटन एवं खेल मंत्री हफीजुल हसन होंगे, जबकि बतौर विशिष्ट अतिथि कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्थानीय विधायक व सांसदों की उपस्थिति की जानकारी दी गयी है. कार्यक्रम को भव्य और गरिमापूर्ण बनाने के उद्देश्य से साथ साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, साउंड सिस्टम, बैनर पोस्टर, स्टॉल आवंटित स्थल, बैठने की व्यवस्था, मीडिया गैलरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, परिसंपत्तियों का वितरण, शिलान्यास/उद्घाटन, कार्यक्रम स्थल समेत सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. इस दौरान डीसी ने ट्रैफिक और विधि व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया है. निरीक्षण के क्रम में देवघर डीडीसी डॉ ताराचंद, डीपीआरओ रवि कुमार, एनडीसी शैलेश कुमार, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा प्रशांत लायक, सहायक नगर आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रुन्नु मिश्रा, नगर प्रबंधक सुधांशु शेखर, एपीआरओ रोहित विद्यार्थी मौजूद थे.
Also Read: PHOTOS: झारखंड पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, रांची में हुई पुष्पवर्षा, बोले- आशीर्वाद से अभिभूत हूं