Loading election data...

देवघर : बाराकोला में सर्किट हाउस व आयुष्मान हॉस्पिटल के लिए चिह्नित भूमि का डीसी ने किया निरीक्षण, कही ये बात

देवघर डीसी विशाल सागर ने कुंडा मोड़ समीप चरकीपहाड़ी गांव में भवन निर्माण विभाग से नये समाहरणालय के लिए तैयार डीपीआर पर चर्चा करते हुए संबंधित एजेंसी व कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिये. डीसी ने समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के लिए संबंधित एजेंसी व कार्यपालक अभियंता को गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2023 8:05 AM

देवघर : डीसी विशाल सागर ने शनिवार को मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत चौपा मोड़ समीप बाराकोला गांव स्थित सरकारी जमीन पर दूसरा सर्किट हाउस एवं आयुष्मान अस्पताल के निर्माण के लिए चिह्नित भूमि का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण कार्य को लेकर अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिये. जमीन कि मापी को लेकर सीओ को निर्देश दिया. बता दें कि चौपा मोड़ में सुरक्षा के दृष्टिकोण से जैप पांच के सामने नया सर्किट हाउस बनाया जा रहा है. सर्किट हाउस में कॉन्फ्रेंस हॉल, सुसज्जित गार्डन, वाॅकिंग ट्रैक, पार्किंग के साथ-साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. दस बेड के आयुष अस्पताल बनने से मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों से अधिक गांव के लोगों को इलाज कराने में सुविधा मिलेगी. यह अस्पताल मोहनपुर, रिखिया, घोरमारा, तपोवान समेत अन्य गांवों बीच होगा.


नये समाहरणालय के कामों में गुणवत्ता का ख्याल रखने का निर्देश

देवघर डीसी ने कुंडा मोड़ समीप चरकीपहाड़ी गांव में भवन निर्माण विभाग से नये समाहरणालय के लिए तैयार डीपीआर पर चर्चा करते हुए संबंधित एजेंसी व कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिये. उन्होंने समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के लिए संबंधित एजेंसी व कार्यपालक अभियंता को गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता द्वारा नये समाहरणालय भवन के अंतर्गत निर्माण किये जा रहे विभिन्न भागों की जानकारी से डीसी को अवगत कराया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल देवनाथ देवेन्द्र नाथ, अंचलाधिकारी अमृता कुमारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, अंचल निरीक्षक केशव चौधरी, उपनिरीक्षक बाबूलाल मरीक आदि उपस्थित थे.

Also Read: देवघर में बनेगा 100 बेड का तीर्थयात्री हॉस्पिटल, 34.25 करोड़ रुपये होंगे खर्च

Next Article

Exit mobile version