17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : चार महीने बाद भी सदर अस्पताल में नहीं लग सका लिक्विड ऑक्सीजन टैंक, जाने क्या है वजह

देवघर जिले में संचालित पुराने सभी डायल 108 एंबुलेंसों की मरम्मत करायी जायेगी. इनमें दो एंबुलेंस काे मरम्मत के लिए भेज दिया गया है. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने कहा कि कंपनी को टैंक लगाने को लेकर कई बार पत्राचार किया गया है. छठ पूजा के बाद लगाने की बात कही गयी है.

देवघर सदर अस्पताल परिसर परिसर में चार महीने से 10 हजार लीटर क्षमता वाला लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक (एलएमओ) पड़ा हुआ है. 11 जुलाई को लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक समेत अन्य उपकरण देवघर सदर अस्पताल पहुंच कर रखा हुआ है. पूरी बारिश में यह टैंक ऐसे ही पड़ा रहा. अस्पताल परिसर में एमडीडी मेडिकल सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने ऑक्सीजन टैंक लगाने के लिए जगह का पहले ही निरीक्षण कर लिया था. इसके बाद अस्पताल परिसर में कुपोषण उपचार केंद्र के समीप 10 मीटर चौड़े व 16.5 मीटर लंबे जगह को प्लिंथ बनाने के लिए खुदाई भी करायी गयी थी. कंपनी की ओर से अबतक यह टैंक इंस्टॉल नहीं किया जा सका है.

क्या कहते हैं सिविल सर्जन

सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने कहा कि कंपनी को टैंक लगाने को लेकर कई बार पत्राचार किया गया है. छठ पूजा के बाद लगाने की बात कही गयी है.


पुरानी 108 एंबुलेंस की मरम्मत करेगा विभाग

देवघर जिले में संचालित पुराने सभी डायल 108 एंबुलेंसों की मरम्मत करायी जायेगी. इनमें दो एंबुलेंस काे मरम्मत के लिए भेज दिया गया है. यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि जिले में डायल 108 के 13 एंबुलेंस हैं. हरेक की मरम्मत पर करीब 1.50 लाख रुपये खर्च होंगे. दूसरी कंपनी को सौंपते समय गाड़ी की जांच की गयी थी. विभाग के अनुसार पांच एंबुलेंस चलने लायक नहीं हैं, जिसमें दो को पहले मरम्मत के लिए भेजा गया है.

Also Read: देवघर : खैनी मांगने के बहाने व्यक्ति के पॉकेट से 10 हजार रुपये निकाल कर भागा बदमाश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें