Loading election data...

देवघर : जमीन विवाद की वजह से युवक पर तलवार से जानलेवा हमला, स्थिति नाजुक

जमीन विवाद के कारण युवक पर जानलेवा हमला किया गया है. फिलहाल उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. युवक के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें भी लगी है. उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2023 9:02 AM

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के झालर गांव निवासी 25 वर्षीय एक युवक पर जानलेवा हमले के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल शिवनारायण महतो के पिता पलटन महतो ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 1:30 बजे गांव के एक व्यक्ति ने आकर कहा कि शिव नारायण गंभीर हालत में जख्मी होकर गिरा पड़ा है. सूचना मिलते ही घरवालों ने फौरन पुलिस को सूचना दी. पुलिस के साथ रात करीब दो बजे उक्त इलाके में ढूंढ़ा तो देखा कि शिव नारायण गोतिया धतुरा महतो के घर के पास घायल हालत में गिरा हुआ था. परिजनों ने आरोप लगाया है कि शिव नारायण घर पर खाना खाने के बाद सो रहा था. उसी बीच उसे घर से बुलाकर लोग ले गये. उसके बाद धतुरा व अन्य लोगों ने मिलकर उसके ऊपर तलवार व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया.


शरीर पर भी कई जगह चोट के निशान

इस घटना में उसका बायां हाथ कट गया. चमड़े के साथ हाथ जुटा है. उसके शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें भी लगी है. उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रारंभिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि इन लोगों के बीच पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. उसी विवाद के कारण युवक पर जानलेवा हमला किया गया है. फिलहाल उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

भाई पर मारपीट व सामान चोरी करने की दर्ज करायी प्राथमिकी

देवघर से सटे जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा मुहल्ले में पारिवारिक विवाद में मारपीट व सामान चोरी करने का मामला सामने आया है. अनुराग भूषण ने थाने में आवेदन देकर अपने भाई अमिताभ भूषण के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि, एक वर्ष पूर्व में दोनों भाइयों के बीच बंटवारा हुआ था. बंटवारे में बाघमारा स्थित मकान अमिताभ भूषण के हिस्से में चला गया था, जबकि डेढ़ वर्ष तक मकान खाली करने का समय मिला था. अनुराग का आरोप है कि उनके भाई अमिताभ ने 27 अक्टूबर को घर के कमरे का ताला तोड़ दिया और अलमारी में रखे जेवरात, आभूषण, एलआइसी, बैंक के कागजात, पासबुक सहित मोटर, चौकी, टेबल, साइकिल और अन्य समान की चोरी कर लिया. सोमवार को पीड़ित व उसकी पत्नी के साथ गाली-गलौज करने लगा. महिला द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी.

Also Read: देवघर : मधुपुर की छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट की गई, जाने इसकी खासियत

Next Article

Exit mobile version