देवघर : छठ पूजा को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक, लोगों की उमड़ी भीड़

छठ पूजा के दिन भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए देवघर शहर से बड़ी संख्या में छठव्रती डाला लेकर जाते हैं. इस दिन घाट पर पैर रखने की भी जगह नहीं मिलती है. छठ पूजा समिति की ओर से जोरशोर से तैयारी की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2023 9:16 AM

छठ महापर्व को लेकर खरीदारी शुरू हो गयी है. गुरुवार को बाजार में अलग-अलग जगहों पर कद्दू 40 से 60 रुपये किलो तक बिका. सब्जी मंडी, तिवारी चौक, झौंसागढ़ी, बिलासी, बरमसिया चौक, बाजला चौक व कचहरी रोड में कद्दू की खरीदारों की भीड़ लगी रही. देवघर के बाजार में सारवां, मोहनपुर व देवीपुर इलाके में भारी मात्रा में कद्द आया था. छठ पूजा को लेकर सूप, डाला,पूजन सामग्री व फलों का बाजार भी सज गया है. आजाद चौक, कचहरी रोड, सब्जी मंडी गली, प्राइवेट बस स्टैंड आदि इलाके में सूप, डाला व फलों की बिक्री हो रही है. बाजार में बांस का सूप 60 से 100 रुपये पीस तो नारियल 25 से 35 रुपये पीस मिल रहे हैं. कई लोगों ने यहां थोक भाव में फलों की बुकिंग भी की है. बाजार समिति में भारी मात्रा में सेब, केला व नारियल मंगवाये गये हैं. बाजार में देवघर सहित दुमका, बांका व गोड्डा जिलों से बांस के सूप, टोकरी, मिट्टी के दीये, धूप, गमला आदि वस्तुएं बिक्री के लिए मंगवाये गये हैं.

ऑनलाइन मार्केट में गोबर से लेकर गोयठा तक उपलब्ध : छठ पूजा में कई ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियां पूजा सामग्री से लेकर सूप, डाला व फल ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है. ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग भी कर रहे हैं.


सफाई अंतिम चरण पर, जगमगाने लगे छठ घाट

शहर के छठ घाटों की सफाई अब अंतिम चरण पर है. निगम के साथ पूजा समितियां जोर-शाेर से लगी हुई है. देवघर के शिवगंगा तालाब, डढ़वा नदी, बेला बागान दुर्गा बाड़ी तालाब, माथाबांध, नवाडीह अजय नदी, छतीसी, रामपुर, नंदन पहाड़ मंगल तालाब, जालान पार्क, रतनपुर, रूप सागर आदि जगहों में छठव्रतियों के अधिक उमड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इन जगहों में सफाई कार्य अंतिम चरण में है. घाटों के किनारे बांस-बल्ले लगाये जा रहे हैं.

छठ पूजा के दिन भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए देवघर शहर से बड़ी संख्या में छठव्रती डाला लेकर जाते हैं. इस दिन घाट पर पैर रखने की भी जगह नहीं मिलती है. छठ पूजा समिति की ओर से जोरशोर से तैयारी की जा रही है. छठव्रतियों की सुविधा के लिए बालू के घाट बनाये गये हैं. सूर्य भगवान का मंदिर भी आकर्षण का केंद्र रहेगा.

Also Read: Chhath Puja: बस, ट्रेन, फ्लाइट सब फुल, छठ में ट्रकों में भर-भर कर ऐसे बिहार आ रहे लोग

Next Article

Exit mobile version