Loading election data...

थम नहीं रहा है देवघर में बदमाशों का आतंक, लघुशंका कर रहे दुकानदार से हुई छिनतई

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक बदमाश को देवघर नगर थाने में बाहर बैठाया गया था, जो दौड़कर सीढ़ी के रास्ते छत पर चढ़ गया था और थाने की छत से कूदकर भाग निकला. भागने वाले बदमाश को नगर थाने की पुलिस नहीं पकड़ सकी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2023 12:16 PM

देवघर नगर थाना क्षेत्र में छिनतई करने वाले बदमाशों का आतंक कम नहीं हो रहा है. 18 नवंबर की शाम में धोबिया टोला गली में सड़क किनारे छठ की दुकान लगाये एक फुटपाथी दुकानदार लघुशंका कर रहा था, तभी चार की संख्या में बदमाश उसके करीब आये. एक बदमाश ने दुकानदार को पीछे से पकड़ लिया. वहीं, बाकियों ने उसके पॉकेट से नकद 700 रुपये निकाल लिये व घड़ी भी खोल ली. शोर मचाने पर आसपास के लोगों की मदद से सभी बदमाशों को पकड़कर सूचना नगर थाने को दी, जिसके बाद वहां पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया. पथरड्डा निवासी दुकानदार की शिकायत पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने पकड़े गये तीन बदमाशों को कोर्ट में पेश कराया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. देवघर पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि जेल भेजे गये बदमाशों में शाहिल कुमार, निगम धपरा व रोहित मल्लिक हैं.


बदमाश थाने की छत से कूद कर भागा

इधर, आसपास के सूत्र बताते हैं कि दुकानदारों ने मौके पर से चार बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था, तो चौथा बदमाश कहां गया. मामले में लोग आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालने की मांग कर रहे हैं. इधर, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक बदमाश को देवघर नगर थाने में बाहर बैठाया गया था, जो दौड़कर सीढ़ी के रास्ते छत पर चढ़ गया था और थाने की छत से कूदकर भाग निकला. भागने वाले बदमाश को नगर थाने की पुलिस नहीं पकड़ सकी. इस बारे में पुलिस मीडिया सेल ने अनभिज्ञता जतायी है.

Also Read: देवघर में बदमाशों का बढ़ता आतंक, लगातार बढ़ रही हैं छिनतई की घटनाएं

Next Article

Exit mobile version