देवघर : सारठ विधायक रणधीर सिंह ने कोयला मंत्री को लिखी चिट्ठी, पुलिस पर लगाया ये आरोप

पुलिस के रवैये पर सवाल उठाते हुए विधायक ने जिक्र किया है कि यही हाल रहा तो कोलियरी बंदी के कगार में पहुंच जायेगी. विधायक ने पत्र की प्रतिलिपि कोयला सचिव, भारत सरकार, मुख्य सचिव, झारखंड सरकार, पुलिस महानिदेशक रांची, डीआइजी दुमका को भी भेजा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2023 1:29 PM
an image

सारठ विधायक रणधीर सिंह ने चितरा कोलियरी के अधिकारियों को झूठे केस में फंसाने और स्थानीय प्रशासन पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए भारत सरकार के कोयला मंत्री को पत्र भेजकर वस्तुस्थिति की जानकारी दी है. विधायक ने पत्र में जिक्र किया है कि एसपी माइंस प्रबंधन के अधिकारियों ने अधिग्रहण की गयी जमीन पर विस्तारीकरण कार्य शुरू किया तो चितरा पुलिस ने एसी-एसटी केस कर कोलियरी अभिकर्ता को झूठे मुकदमे में फंसाया दिया है. वहीं चितरा से जामताड़ा साइडिंग ले जा रहे कोयला लदे ट्रक को चितरा पुलिस ने पकड़ा है और प्रबंधन व ट्रांसपोर्टर के खिलाफ चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. विधायक ने अन्य कार्रवाई का भी जिक्र किया है. पत्र में बताया कि वितीय वर्ष 2022-23 में चितरा कोलियरी के कोयला का उत्पादन 10 लाख 31 हजार टन हुआ था, जिससे राज्य सरकार को राजस्व के रूप में 105 करोड़ का भुगतान किया गया. वहीं वर्तमान वर्ष 2023-24 में कोयला उत्पादन 20 लाख टन होने की संभावना है. विधायक ने पत्र में ये भी जिक्र किया है कि स्थानीय पुलिस सौतेला व्यवहार कर रही है. प्रबंधन व अधिकारी डरे सहमे है. पुलिस के रवैये पर सवाल उठाते हुए विधायक ने जिक्र किया है कि यही हाल रहा तो कोलियरी बंदी के कगार में पहुंच जायेगी. विधायक ने पत्र की प्रतिलिपि कोयला सचिव, भारत सरकार, मुख्य सचिव, झारखंड सरकार, पुलिस महानिदेशक रांची, डीआइजी दुमका को भी भेजा है.


7.76 करोड़ से सरपत्ता- बरमरिया पतरो नदी पर पुल का होगा निर्माण

मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से कुल 7.76 करोड़ रुपये की लागत से सरपत्ता- बरमरिया पतरो नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होगा. देवघर जिले के सारठ विधायक रणधीर सिंह ने पुल निर्माण को लेकर कैराबांक पंचायत के सरपत्ता स्थित बैंगनी मोड़ पर आधारशिला रखी. सारठ विधायक ने बताया कि पुल की लंबाई 178.11 मीटर होगी और इस योजना का निर्माण कार्य 24 महीने में पूरा किये जाने का समय निर्धारित किया गया है. मौके पर विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार सरपत्ता-बरमरिया गांव स्थित पतरो नदी पर पुल बनने जा रहा है. पुल नहीं रहने से ग्रामीणों को वर्षों से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. बताया कि ग्रामीण पुल निर्माण करने की मांग लगातार कर रहे थे. बताया कि पुल का निर्माण हो जाने के बाद कैराबांक, मंझलाडीह, आराजोरी सहित कई पंचायतों के दोआब क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए यह पुल लाइफलाइन साबित होगा. वहीं समर्थकों व ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ विधायक का स्वागत किया. मौके पर विभाग के सहायक अभियंता दिलीप मरांडी, जेई राजकुमार गौरव, मुखिया मुन्ना मंडल, बलराम साह, जयदेव साह ,सुनील साह समेत सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Also Read: साहिबगंज-गोविंदपुर मार्ग पर सारठ और पालोजाेरी में बनेगा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, जल्द आयेगी उद्योग विभाग की टीम

Exit mobile version