देवघर : एमओ ने अपनी जांच रिपोर्ट में डीलर को दिया क्लीन चिट, बोले आरोप बेबुनियाद
डीलर कौशल्या देवी के ऑनलाइन आवंटन और वितरण पोर्टल की भी जांच की गयी है, जिसमें डीलर का रिकॉर्ड सही पाया गया है. पोर्टल में आवंटन होते ही ससमय वितरण के बारे में भी दिख रहा है.
देवघर : मानिकपुर पंचायत अंतर्गत सरासनी में स्थिति डीलर कौशल्या देवी के विरुद्ध लगाये गये आरोप पूरी तरह से गलत साबित होने की बात सामने आयी है. एमओ ने विभाग को जांच रिपोर्ट का प्रतिवेदन उपलब्ध करा दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, गांव के सुनील मेहता द्वारा डीलर के विरुद्ध कई गंभीर आरोप लगाते हुए लाभुकों से हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिये गये थे. पूरी जांच होने के बाद पता चला कि शिकायतकर्ता ने अपने परिवार के सदस्य को डीलर बनाने के उद्देश्य से ऐसा आरोप लगाया था. आवेदन में किये गये हस्ताक्षर की जांच में यह भी पता चला कि सभी को भ्रम में रखकर दूसरे काम की जानकारी देकर अंगूठे का निशान व हस्ताक्षर कराया हैं. इसकी पुष्टि लाभुकों ने पूछताछ के क्रम में की है. साथ ही डीलर कौशल्या देवी के ऑनलाइन आवंटन और वितरण पोर्टल की भी जांच की गयी है, जिसमें डीलर का रिकॉर्ड सही पाया गया है. पोर्टल में आवंटन होते ही ससमय वितरण के बारे में भी दिख रहा है. एमओ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर रिपोर्ट को आयोग में भेज दिया गया है. गलत शिकायत करने के मामले में शिकायतकर्ता के विरुद्ध कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है.
देवघर के जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने कहा कि जांच में जो भी बातें सामने आयेंगी, उसी हिसाब से कार्रवाई भी होगी. अगर, कोई गलत शिकायत करता है और जांच में इसकी पुष्टि होती है तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी.
Also Read: देवघर : देवोत्थान एकादशी आज तुलसी विवाह का भी आयोजन, जानें क्या है महीमा