देवघर जिले में राशन कार्ड के लिए वैकेंसी नहीं है. राशन कार्ड बनवाने के लिए एमओ से लेकर डीएसओ तक के पास हजारों की संख्या में आवेदन पेंडिंग हैं. आये दिन डुप्लीकेट राशन कार्ड व संपन्न परिवारों के द्वारा राशन कार्ड का उपयोग करने के मामले में कार्रवाई हो रही है, लेकिन जिले में ऐसे भी हजारों परिवार के पास राशन कार्ड हैं, जो कि छह माह से लेकर पांच साल से अधिक समय से राशन कार्ड रखकर उससे उठाव नहीं कर रहे हैं. अगर इन सभी के राशन कार्डों को विलोपित कर दिया जाये, तो कई जरूरतमंद परिवारों के लिए वैकेंसी निकल आयेगी और उन गरीब परिवारों का इसका लाभ मिल पायेगा.
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से जुड़े लाभुकों के द्वारा अगर तीन माह तक लगातार अनाज का उठाव नहीं किया जा रहा है, तो ऐसी स्थिति में विभाग के द्वारा इसकी जांच करा उस परिवार को नोटिस कर कारण पूछा जायेगा. अगर कारण का जवाब नहीं दिया गया, तो उसे संपन्न परिवार मान कर उसके राशन कार्ड को विलोपित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती है.
क्या कहते हैं अधिकारी
देवघर के डीएसओ प्रभाकर मिर्धा ने कहा कि उन्होंने दो सप्ताह पहले ही प्रभार लिया हैं, इस तरह के राशन कार्ड वाले परिवारों को चिन्हित कर वेरिफाइ करा रहे हैं. जल्द ही इन सभी राशन कार्ड को जांच कर हटाया जायेगा और उनलोगों का भी नाम राशन कार्ड से हटाया जायेगा, जिन्होंने अभी तक कार्ड में अपने नाम के साथ यूआइडी सीडिंग नहीं कराया है.
Also Read: देवघर : बायोमीट्रिक हाजिरी न बनाने वाले शिक्षकों पर हुई बड़ी कार्रवाई, विभाग ने दिया सख्त आदेश