देवघर : पुलिस ने साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार, तीन मोबाइल और सिम कार्ड किया बरामद
अज्ञात नंबर से मधुपुर थाना क्षेत्र के बाराटांड़ गांव निवासी एक व्यक्ति को मोबाइल पर कॉल आया और उसने झांसे में लेकर उससे बीडीजी गेम एप डाउनलोड करा लिया. 10 नवंबर को पीड़ित ने उक्त गेम में 19.29 लाख जीत लिया, तो आरोपित ने उसे उक्त राशि ट्रांसफर नहीं किया.
देवघर : साइबर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर पाथरौल थाना क्षेत्र के बिल्ली जमनी गांव में छापेमारी की. इस दौरान एक साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा तीन मोबाइल व तीन फर्जी सिम कार्ड बरामद किया गया. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपित का नाम विष्णु दास है, जो बिल्ली जमनी गांव का ही रहनेवाला है. पूछताछ में उसने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि एयरटेल बैंक व फोन-पे कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर वह लोगों को कॉल करता था. झांसा देकर उक्त दोनों एप में फंसे पैसे निकलवा देने की बात कहकर डिटेल्स लेने के बाद ग्राहकों से ठगी कर लेता था. इसके अलावा फर्जी बैंक अधिकारी बनकर आम लोगों को कॉल कर एटीएम बंद होने व चालू कराने का झांसा देकर गोपनीय जानकारी हासिल कर लेता था. इसके बाद ग्राहकों के एकाउंट का पैसा दूसरे बैंक खातों में ट्रांसफर कर लेता था. इस संबंध में आरोपित के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गयी है.
गेम एप में 19.29 लाख जीता, तो नहीं दिये रुपये
अज्ञात नंबर से देवघर के मधुपुर थाना क्षेत्र के बाराटांड़ गांव निवासी एक व्यक्ति को मोबाइल पर कॉल आया और उसने झांसे में लेकर उससे बीडीजी गेम एप डाउनलोड करा लिया. उक्त गेम में अज्ञात मोबाइल धारक उससे पैसे लगवाता गया. कम पैसा जीतता गया, तो उसे ट्रांसफर कर विश्वास कायम करता रहा. इधर, 10 नवंबर को पीड़ित ने उक्त गेम में 19.29 लाख जीत लिया, तो आरोपित ने उसे उक्त राशि ट्रांसफर नहीं किया. उसने जीत की रकम होल्ड कर खुद रख लिया. इस संबंध में मंगलवार को बाराटांड़ निवासी अर्जुन यादव शिकायत देने के लिए साइबर थाना पहुंचा. सारे स्क्रीनशॉर्ट के साथ उसने साइबर थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. अर्जुन ने बताया कि आरोपित ने उससे गेम के नाम कर करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिक की राशि लगवाया था.
Also Read: देवघर में साइबर पुलिस की छापेमारी, चार आरोपी गिरफ्तार