देवघर : महेंद्र यादव हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग, जल्द गुत्थी सुलझने की उम्मीद
दीपावली की शाम दीया जलाने के क्रम में दुधनियां निवासी महेंद्र यादव को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गयी थी. घटना के सिलसिले में मृतक की पत्नी के बयान पर कुंडा थाने की पुलिस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के दुधनियां गांव में हुए महेन्द्र यादव हत्याकांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर देवघर पुलिस की संयुक्त छापेमारी चल रही है. पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार, हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए एसडीपीओ पवन कुमार बुधवार को कुंडा थाना पहुंचे, जहां संदिग्ध परिस्थिति में लाये गये आठ-नौ लोगों से बारी-बारी से पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में कुछ पुख्ता सुराग मिले हैं. सूत्रों की मानें तो उस आधार पर पुलिस जल्द हत्याकांड के खुलासे की संभावना जता रही है. हालांकि, बुधवार को दिनभर पूछताछ के बाद पुलिस की दो अलग-अलग टीम ने थाना क्षेत्र के दो ठिकानों में छापेमारी करने पहुंची. हालांकि, वहां से क्या कुछ मिला, इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं हो सकी. इससे पहले पुलिस की एक टीम छापेमारी में अपने साथ एक संदिग्ध को भी ले गयी, जो हत्याकांड के मुख्य आरोपी के ठिकानों की जानकारी दे सके. मंगलवार की रात कुंडा, नगर व मोहनपुर पुलिस की संयुक्त छापेमारी नगर, कुंडा व रिखिया थाना क्षेत्र में की गयी. बता दें कि दीपावली की शाम दीया जलाने के क्रम में दुधनियां निवासी महेंद्र यादव को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गयी थी. घटना के सिलसिले में मृतक की पत्नी के बयान पर कुंडा थाने की पुलिस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
झौंसागढ़ी के एक युवक से भी हुई पूछताछ
घटना के सिलसिले में पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के झौंसागढ़ी मुहल्ले के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. वहीं एक अन्य टीम ने रिखिया थाना क्षेत्र के अमगढ़िया व बंधा इलाके में छापेमारी कर आरोपियों की तलाश में जुटी रही. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात में कुंडा पुलिस ने देवघर नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है.
Also Read: देवघर : महेंद्र हत्याकांड के आरोप में गौरव गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, कबूला अपना गुनाह