देवघर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, छह साइबर अपराधियों को धर दबोचा
पुलिस के सामने इन साइबर आरोपितों ने खुलासा किया है कि फर्जी फोन-पे, पेटीएम कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को वे सभी झांसा देकर डिटेल्स लेने के बाद ठगी करते थे. इसके अलावे एयरटेल पेमेंट कस्टमर अधिकारी बनकर लोगों को कॉल करते थे.
देवघर साइबर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर अलग-अलग तीन थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर साइबर ठगी के छह आरोपितों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार साइबर आरोपितों के पास से छापेमारी टीम ने 13 मोबाइल फोन व 21 फर्जी सिमकार्ड बरामद किये. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार साइबर आरोपितों में मधुपुर थाना क्षेत्र के लखनुवां गांव निवासी विक्रम कुमार दास, रेशम कुमार दास, पाथरौल थाना क्षेत्र के पाथरौल निवासी अनिल दास, उत्तम दास व मोहनपुर थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव निवासी अंकित कुमार कापरी व पिंकल कापरी शामिल हैं.
एप में फंसे पैसे निकलवाने का झांसा देकर अकाउंट से उड़ा लेते थे पैसे
पूछताछ में पुलिस के सामने इन साइबर आरोपितों ने खुलासा किया है कि फर्जी फोन-पे, पेटीएम कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को वे सभी झांसा देकर डिटेल्स लेने के बाद ठगी करते थे. इसके अलावे एयरटेल पेमेंट कस्टमर अधिकारी बनकर लोगों को कॉल करते थे. झांसा देकर उक्त दोनों एप में फंसे पैसे निकलवाने का झांसा देकर डिटेल्स लेने के बाद अकाउंट से रुपये उड़ाता है. फर्जी मोबाइल नंबर से बैक अधिकारी बनकर आम लोगों को एटीएम बंद होने व चालू कराने का झांसा देकर ग्राहकों को सीरीज कॉल करते हैं. ग्राहकों से ओटीपी सहित डिटेल्स लेकर एकाउंट से रुपये ट्रांसफर कर लेता है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर साइबर थाने की पुलिस ने इन गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया.