देवघर : पॉलिटेक्निक छात्र के हत्या के आरोप में पुलिस उसके दोस्तों से कर रही है पूछताछ

मधुपुर के बावनबीघा स्थित रेल पटरी के पास पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र सनोक कुमार का शव मिला था, जिसे रविवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था. मृतक के चाचा कृष्णा पोद्दार ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाये है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2023 9:47 AM
an image

मधुपुर : राजाभिठा स्थित पॉलिटेक्निक संस्थान में अध्ययनरत सनोज कुमार पोद्दार (17) की चाकू गोदकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने सनोज के पिता सुधीर पोद्दार के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि वे मूल रूप से सारठ के बभनगांवा का रहने वाला है. वर्तमान में परिवार के साथ पाथरोल ऊपर टोला में रह रहे हैं. उनका पुत्र सनोज पॉलिटेक्निक संस्थान में पढ़ाई करता था. शनिवार की सुबह सवा नौ बजे घर से निकला था. दोपहर 12.30 तक घर नहीं लौटने पर जानकारी लेने मधुपुर पॉलिटेक्निक संस्थान पहुंचे. इसी क्रम में एक लड़के ने बताया कि, उसका पुत्र सनोज अपने दोस्त शुभम कुमार के साथ निकला है. शुभम के घर का वहां से पता व मोबाइल नंबर लिया. इसी बीच उसके भाई ने शुभम से मोबाइल पर संपर्क किया तो पता चला कि वे लोग सनोज के कहने पर पार्टी करने पास के ही ओझा मोड़ के पास गये थे. इस दौरान तीन लड़काें ने गाली-गलौज करते हुए सनोज के साथ मारपीट की. इस दौरान शुभम के हाथ में भी चाकू लगा. बताया कि वह डर कर भाग गया. इसके बाद वे मधुपुर थाना पहुंचे और घटना की जानकारी थाने में दी. पुलिस को साथ लेकर शुभम की निशानदेही पर खोजबीन करने पर मधुपुर- गिरिडीह रेल लाइन के बगल में घनी झाड़ी में बेटे सनोज का शव मिला, जिसकी हत्या के बाद छिपा दिया गया था. मृत छात्र के पिता ने शुभम व अज्ञात लोगों पर सुनियोजित तरीके से हत्या करने का आरोप लगाया है.


सनोज का मोबाइल बरामद करने में जुटी पुलिस

पुलिस ने घटना स्थल से मृत छात्र का बाइक, बैग व हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है. पुलिस शुभम से लगातार दूसरे दिन हिरासत में रखकर पूछताछ कर रही है. शव को देखने पर पता चला कि सनोज की हत्या बहुत ही निर्मम ढंग से किया गया है. गर्दन व पेट में चाकू से कई वार किये गये हैं. पुलिस अब सनोज का मोबाइल फोन बरामद करने के प्रयास में जुटी है. उसके मोबाइल फोन डिटेल्स से भी पुलिस को काफी अहम सुराग मिल सकते हैं. पुलिस आपसी विवाद व प्रेम प्रसंग समेत विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुटी हुई है. जांच में यह भी पता चला है कि सनोज ने अपनी मौत से पहले कई दोस्तों को मोबाइल लोकेशन भेजा था, ताकि उसकी मदद हो सके. पुलिस अन्य छात्रों से भी पूछताछ कर रही है.

इंतजार करते रहे परिजन दोपहर बाद हुआ पोस्टमार्टम

मधुपुर के बावनबीघा स्थित रेल पटरी के पास पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र सनोक कुमार का शव मिला था, जिसे रविवार को पोस्टमार्टम के लिए देवघर जिले के मधुपुर सदर अस्पताल भेजा गया था. मृतक के चाचा कृष्णा पोद्दार ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाये है, लेकिन सुबह 10 बजे से सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर नहीं हैं. इस कारण काफी परेशानी हो रही हैं, उन्होंने कहा कि मामले को लेकर सीएस और डीएस को जानकारी दी, लेकिन किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिला. इसके बाद करीब दो बजे डाॅक्टर के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम किया गया. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, रविवार को पोस्टमार्टम के लिए डॉ कुंदन कुमार की ड्यूटी थी, लेकिन सूचना के बाद भी विलंब से पहुंचे. मामले को लेकर डीएस डॉ प्रभात रंजन ने कहा कि डॉक्टर को सूचना दी गयी है, दो बजे तक पोस्टमार्टम कराया जायेगा.

Also Read: देवघर : मधुपुर में पॉलिटेक्निक फर्स्ट ईयर के छात्र की हत्या, मृतक के दोस्त से पुलिस कर रही पूछताछ

Exit mobile version