Deoghar News: गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम समिति के अध्यक्ष प्रदीप बलमुचु ने गुरुवार को स्थानीय होटल के सभागार में हार के कारणों की समीक्षा की. इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने की.
चुनाव परिणाम समिति ने करीब 4 घंटे तक की बैठक
चुनाव परिणाम समिति ने करीब 4 घंटे बैठक की और सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सुना एवं गहन समीक्षा की. कार्यकर्ताओं ने इस बैठक में समिति के अध्यक्ष के समक्ष खुलकर हर बिंदु पर अपना पक्ष रखा. सभी का फीडबैक जानने के बाद समिति के अध्यक्ष प्रदीप बालमुचु ने कहा कि सारे बिंदुओं को संकलित कर लिया गया है एवं हर बिंदुओं पर पार्टी नेतृत्व विचार करेगी और आने वाले चुनाव में सारी कमियों को दुरुस्त किया जायेगा.
विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाएं
उन्होंने कहा कि गोड्डा लोकसभा के प्रत्याशी के साथ कार्यकर्ताओं ने कड़ा संघर्ष किया. हम चुनाव हारे हैं, लेकिन हमारा प्रदर्शन बेहतर रहा. चुनाव के दौरान जो भी त्रुटियां या कमियां देखी गयी, उसे ठीक किया जायेगा. हम आगे आने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव में बेहतर करने के लिए अभी से लग जायें. इस बैठक में समिति के सदस्य प्रदीप तुलस्यान, सुल्तान अहमद, भीम कुमार और मंत्री बादल पत्रलेख ने भी अपने विचार रखे.
बैठक में लोग हुए शामिल
जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, दुमका जिलाध्यक्ष महेश चंद्रवंशी, दुमका प्रभारी रविंद्र बर्मा, राजेंद्र दास, अवधेश प्रजापति, नागेश्वर सिंह, डॉ सुशील मरांडी, दिनेश कुमार मंडल, रवि केशरी, जियाउल हसन, किशोर ठाकुर, दिनेशानंद झा, कुमार विनायक, प्रमिला देवी, राहुल सिंह, रवि बर्मा, महेशमणि द्वारी, अजय कुमार, रविंद्र झा, आदित्य सरोलिया सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें
गोड्डा में आठ बार भाजपा और छह बार कांग्रेस जीती है चुनाव