10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : सफाई अंतिम चरण पर, जगमगाने लगे छठ घाट देखें फोटो

शहर के छठ घाटों की सफाई अब अंतिम चरण पर है. निगम के साथ पूजा समितियां जोर-शाेर से लगी हुई है. देवघर के शिवगंगा , डढ़वा नदी, बेला बागान दुर्गा बाड़ी तालाब, माथाबांध, अजय नदी, छतीसी, रामपुर, नंदन पहाड़ तालाब, जालान पार्क, रतनपुर आदि जगहों में छठव्रतियों के अधिक उमड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

Undefined
देवघर : सफाई अंतिम चरण पर, जगमगाने लगे छठ घाट देखें फोटो 7

छठव्रतियों की पहली पसंद शिवगंगा तालाब है. छठ पूजा के दिन यहां काफी भीड़ रहती है. साफ-सफाई का कार्य लगभग अंतिम चरण में है. जिला प्रशासन एवं नगर निगम की ओर से यहां एनडीआरएफ को लगाया गया है. समिति की ओर से तालाब के चारों ओर सेवा शिविर खोलने की तैयारी चल रही है.

Undefined
देवघर : सफाई अंतिम चरण पर, जगमगाने लगे छठ घाट देखें फोटो 8

छठ पूजा के दिन भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए देवघर शहर से बड़ी संख्या में छठव्रती डाला लेकर जाते हैं. इस दिन घाट पर पैर रखने की भी जगह नहीं मिलती है. छठ पूजा समिति की ओर से जोरशोर से तैयारी की जा रही है. छठव्रतियों की सुविधा के लिए बालू के घाट बनाये गये हैं. सूर्य भगवान का मंदिर भी आकर्षण का केंद्र रहेगा.

Undefined
देवघर : सफाई अंतिम चरण पर, जगमगाने लगे छठ घाट देखें फोटो 9

मंगल तालाब में छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है. तालाब की सफाई का कार्य पूर्ण हो चुका है. छठ पूजा समिति की ओर से तालाब की सीढ़ी में सुंदर आकृति बनायी जा रही है. बांस बल्ले लगने शुरू हो गये हैं. समिति की ओर से तालाब के एक ओर शिविर भी बनाया जा रहा है.

Undefined
देवघर : सफाई अंतिम चरण पर, जगमगाने लगे छठ घाट देखें फोटो 10

छतीसी तालाब में छठ पूजा के दिन छतीसी, बिलासी, बैद्यनाथपुर, झौंसागढ़ी आदि मोहल्ले से बड़ी संख्या में छठ व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए जाते हैं. छठ पूजा समिति की ओर से जोरशोर से लाइटिंग का काम किया जा रहा है. तालाब के पूर्वी दिशा में कार्यालय बनाया गया है. इससे छठ के दिन कंट्रोल किया जायेगा.

Undefined
देवघर : सफाई अंतिम चरण पर, जगमगाने लगे छठ घाट देखें फोटो 11

डढ़वा नदी छठव्रतियों की सुविधा के लिए सज धज कर तैयार हो गयी है. घाट के आसपास लाइटिंग का कार्य अंतिम चरण में है. झालर को अभी से जलाना शुरू कर दिया गया है. विद्युत सज्जा गुजरने वाले लोगों को आकर्षित कर रही है. समिति की ओर से सेवा शिविर भी लगायी जा रही है. भक्तों को नि:शुल्क पूजा सामग्री दी जायेगी.

Undefined
देवघर : सफाई अंतिम चरण पर, जगमगाने लगे छठ घाट देखें फोटो 12

जालान पार्क में कास्टर टाउन, बंपास टाउन, मुख्य बाजार, सत्संग नगर के आसपास के श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्घ्य देने आते हैं. तालाब के चारों ओर साफ-सफाई का कार्य पूर्ण हो चुका है. समिति को लोग तालाब को सजाने में लगे हुए हैं. लाइटिंग का काम प्राथमिक चरण में है. समिति की ओर से सेवा शिविर लगाया जायेगा.

Also Read: देवघर : ट्रेनों और बसों में ठसा-ठस भीड़, तत्काल टिकट के लिए रात से ही लोग लगा रहे लाइन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें