Deoghar News: पथ निर्माण विभाग से देवघर के ठाढ़ी मोड़ से दुर्गापुर तक 1.38 करोड़ की लागत से सड़क का मजबूतीकरण होगा. पथ निर्माण विभाग के उप सचिव ने वित्त विभाग के महालेखाकार को राशि आवंटन के लिए पत्र भेज दिया है. सड़क की चौड़ाई चार मीटर के करीब हो जायेगी. पूर्व में पथ निर्माण विभाग से निर्मित यह सड़क काफी जर्जर स्थिति में हो गयी है. यह सड़क जर्जर होने से ठाड़ी दुलमपुर, दुर्गापुर, भंडारकोला जाने वाले लोगों के साथ-साथ डीएवी स्कूल के छात्रों को भी काफी परेशानी हो रही है.
स्थानीय लोगों और डीएवी स्कूल के छात्रों व अभिभावकों की समस्या को देखते हुए सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने पथ निर्माण विभाग के सचिव को फोन कर विशेष रूप से इस सड़क की मरम्मत करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद डीपीआर तैयार कर इसकी प्रशासनिक स्वीकृति तेजी से दी गयी है. इसी महीने इस सड़क की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जायेगी व अगले महीने से मरम्मत का कार्य चालू हो सकता है. इसके अलावा करनीबाग से बीएन झा कॉलेज व खोरादह जाने वाली सड़क भी पथ निर्माण विभाग से बनायी जायेगी. इस सड़क की भी विभाग से तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द ही प्रशासनिक स्वीकृति के साथ इस तरह का टेंडर प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
बता दें कि बीते शनिवार, 6 अगस्त को ही देवघर नगर निगम क्षेत्र वार्ड संख्या 34 अंतर्गत ठाढ़ी रोड करनीबाग इलाके में प्रभात संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने बेबाकी से अपने-अपने विचार रखे थे और मोहल्ले की समस्याएं बतायी थी. मोहल्ले के लोगों ने अपनी परेशानियों को साझा करते हुए बताया कि सड़क, बिजली व सफाई यहां का एक बड़ा मुद्दा है. करनीबाग से बीएन झा कॉलेज तक जाने वाले ठाढ़ी रोड की दुर्दशा बतलाती है कि इस सड़क पर नगर निगम से लेकर जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया. रोजाना उबड़-खाबड़ रास्ते से होकर लोग गुजरते हैं. लोगों ने बताया था कि लोगों ने कहा कि, अच्छी स्थिति में होने के बाद भी बगल के ही कुंडा-सारवां रोड पर हर बार करोड़ों खर्च दिया जाता है, लेकिन ठाढ़ी रोड अबतक जर्जर बना हुआ है.