देवघर : सारठ के रानीगंज घाट से बालू चोरी, जेसीबी व हाइवा जब्त
फिर एक हाइवा पर बालू लोड हो रहा है. उसने मामले की सूचना रांची सहित डीएमओ देवघर को दिया. इसके बाद डीएमओ ने पहुंचकर हाइवा व जेसीबी सारठ थाने की पुलिस की मदद से पकड़ा.
देवघर : देवघर जिले के सारथ थानांतर्गत रानीगंज घाट से बालू चोरी कर जेसीबी से उठाकर हाइवा में लोड कर निकालने का मामला सामने आया है. रानीगंज गांव स्थित नदी घाट में कार्यरत झारखंड खनिज निगम रांची के कर्मी मुंशी टुडू की शिकायत पर सारठ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. देवघर पुलिस मीडिया सेल द्वारा बताया गया कि दर्ज मामले में जिक्र है कि झारखंड खनिज निगम रांची के कर्मी मुंशी टुडू रानीगंज बालू घाट के प्रभारी हैं. छह जनवरी की शाम करीब छह बजे वे डेरा गये. दूसरे दिन सुबह सात बजे घाट पर पहुंचा तो देखा कि दो हाइवा 900 सीएफटी बालू चोरी हो गयी है.
वहीं, फिर एक हाइवा पर बालू लोड हो रहा है. उसने मामले की सूचना रांची सहित डीएमओ देवघर को दिया. इसके बाद डीएमओ ने पहुंचकर हाइवा व जेसीबी सारठ थाने की पुलिस की मदद से पकड़ा. चालक से कागजात भी मांगा गया. इसके बावजूद चालक पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में भागने में सफल रहा. उधर सूत्रों की माने तो किसी पुलिस अधिकारी के नाम पर ही दो हाइवा बालू शनिवार रात में उक्त घाट से उठा था, फिर रविवार सुबह एक हाइवा में उसी पुलिस पदाधिकारी के नाम पर ही बालू लोड किया जा रहा था. सूत्रों पर ही भरोसा करें तो जब्त हाइवा देवघर के किसी रसूखदार का है, वहीं जब्त जेसीबी सारठ इलाके के ही किसी दबंग का है.
Also Read: देवघर में अनाज नहीं मिलने से लाभुक परेशान, जिले में वितरण जल्द शुरू होने की उम्मीद