Deoghar News: देवघर में पागलबाबा आश्रम की मूर्तियों की चांदी का मुकुट, मूर्ति समेत पांच लाख के सामानों की चोरी
Deoghar News: देवघर के पागल बाबा आश्रम में चांदी का मुकुट समेत पांच लाख के सामानों की चोरी हो गयी है. घटना के बाद पुलिस पहुंची और सीसीटीवी कैमरे की जांच की.
देवघर : देवघर में चोरों का मनोबल इस कदर बढ़ा है कि वे अब मंदिर व आश्रमों को भी निशाना बनाने लगे हैं. जिले के जसीडीह थानांतर्गत पागल बाबा आश्रम के मंदिर से चोरों ने भगवान राधा कृष्ण के मूर्ति में लगे चांदी के मुकुट सहित चांदी की राधा – कृष्ण की मूर्ति, तीन खड़ाऊं, स्फटिक पत्थर के शिवलिंग, चांदी का अरघा, दो चांदी की कटोरी, सिंहासन, दो मोती माला, प्लेट व करीब डेढ़ लाख रुपये भरे दो दान पेटी की चोरी कर ली. घटना गुरुवार देर रात करीब 1:00 से अहले सुबह 5:00 बजे के बीच की बतायी जा रही है.
जांच के दौरान पुलिस ने बरामद किया दान पेटी
जानकारी के मुताबिक आश्रम के पीछे चहारदीवारी के गेट में लगे ताला तोड़कर चोर मंदिर के मुख्य गर्भगृह तक पहुंचा और दरवाजे की कुंडी तोड़कर घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही जसीडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने पुलिस बलों के साथ मंदिर पहुंचकर जांच पड़ताल किया. जांच के दौरान पुलिस ने मंदिर के समीप स्थित फतेहपुरिया कोठी परिसर से एक टूटा हुआ दानपेटी व एक बंद दानपेटी बरामद किया.
देवघर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सीसीटीवी कैमरे की भी हुई जांच
इसके बाद मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गयी. हालांकि सीसीटीवी से पुलिस को कुछ पता नहीं चल सका. घटना के संबंध में आश्रम प्रबंधक बिहार के दरभंगा जिले के चक्का गांव निवासी अधिक लाल देव ने जीडीह थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. प्रबंधक ने बताया कि मंदिर के पुजारी धनंजय कुमार पाठक गुरुवार की रात 9:00 बजे मंदिर का दरवाजा बंद कर सोने चले गये. अहले सुबह एक व्यक्ति ने आकर कहा कि मंदिर का दानपेटी गायब है. इसके बाद पुजारी व लीलानंद पागलबाबा विद्यापीठ के प्राचार्य संदीप कुमार मिश्रा ने मंदिर पहुंच कर देखा कि मंदिर का दरवाजा खुला हुआ है और भगवान पर लगे मुकुट गायब है.
डेढ़ लाख रुपये भरे दो दान पेटी समेत ये चीजें गायब
इसके बाद चोरी की आशंका होने पर जांच पड़ताल किया तो पाया कि राधा कृष्ण के मूर्ति में लगे चांदी के मुकुट सहित चांदी की राधा – कृष्ण की मूर्ति, तीन खड़ाऊं, स्फटिक पत्थर के शिवलिंग, चांदी का अरघा, दो चांदी की कटोरी, सिंहासन, दो मोती माला, प्लेट व करीब डेढ़ लाख रुपये भरे दो दान पेटी गायब है. घटना की सूचना थाने को दिया.
चोरी हुई समानों की कीमत पांच लाख रुपये
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दीपक अपने थाने के एसआई शिव कुमार, राजेंद्र सिंकू, विनोद कुमार, एएसआई अजित कुमार तिवारी, कौशलेंद्र कुमार, अभय कुमार व पुलिस बलों के साथ जांच पड़ताल में पहुंचे. आश्रम द्वारा चोरी हुई समानों की कीमत करीब पांच लाख रुपये बतायी है. प्रबंधक ने कहा कि डेढ़ वर्ष से दान-पेटी को नहीं खोला गया था, जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपये थे. घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
क्या-क्या हुई चोरी
राधा कृष्ण के मूर्ति में लगे चांदी के मुकुट सहित चांदी की राधा – कृष्ण की मूर्ति, तीन खड़ाऊं, स्फटिक पत्थर के शिवलिंग, चांदी का अरघा, दो चांदी की कटोरी, सिंहासन, दो मोती माला, प्लेट व करीब डेढ़ लाख रुपये