देवघर : खैनी मांगने के बहाने व्यक्ति के पॉकेट से 10 हजार रुपये निकाल कर भागा बदमाश

बदमाश मौका पाकर आरोपित युवक ने मनोज के पेंट के पिछले पॉकेट से नकद 10 हजार रुपये हाथ डालकर निकाल लिया. इसके बाद वह दौड़कर बगल की गली की तरफ भागने लगा. आरोपित का साथी भी उसी गली में पीछे भाग गया. घटना के बाद मनोज भी हल्ला करते हुए उन दोनों के पीछे दौड़ा, लेकिन तब तक दोनों आरोपित भाग चुके थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2023 2:35 PM

देवघर नगर थाना क्षेत्र में छिनतई करने वाले बदमाश फिर सक्रिय हो गये हैं. मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे मंदिर मोड़ के समीप मोहनपुर थाना क्षेत्र के हथवारी गांव निवासी मनोज यादव से एक लड़के ने खैनी मांगने के बहाने 10 हजार रुपये पॉकेट से निकाल लिये और वह बगल की गली के रास्ते से फरार हो गया. हो-हल्ला करते हुए मनोज ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह उसे पकड़ नहीं सका. यह पूरा घटनाक्रम सामने के एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी में कैद भी हुआ है. जानकारी के मुताबिक, मनोज ने अपने किसी परिचित से 10 हजार रुपये उधार लिया था और कुछ पैसे उसके पास पहले से थे. घटना के पूर्व वह मंदिर मोड़ के समीप के प्रतिष्ठान में इनवर्टर की बैटरी खरीदने व छठ का कुछ सामान लेने आया था. इनवर्टर की बैटरी लेने के लिए वह मंदिर मोड़ के समीप की दुकान में पहुंचकर सामने बाइक लगा रहा था. दुकानदार ने बगल में बाइक लगाने को कहा, तो वह साइड कर रहा था. उसी क्रम में एक युवक मनोज के पास आकर खैनी मांगने के बहाने उसके पेंट का अगला-पिछला पॉकेट छू-छू कर देख भी रहा था.


दूसरा युवक बाइक में इंतजार कर रहा था

वहीं उक्त युवक का दूसरा साथी सड़क के उस पार खड़ा था, ताकि कोई झंझट होने पर वह मदद में आता. मनोज ने उससे खैनी नहीं खाने की बात कही और बाइक बगल कर रहा था. उसी क्रम में मौका पाकर आरोपित युवक ने मनोज के पेंट के पिछले पॉकेट से नकद 10 हजार रुपये हाथ डालकर निकाल लिया. इसके बाद वह दौड़कर बगल की गली की तरफ भागने लगा. आरोपित का साथी भी उसी गली में पीछे भाग गया. घटना के बाद मनोज भी हल्ला करते हुए उन दोनों के पीछे दौड़ा, लेकिन तब तक दोनों आरोपित भाग चुके थे. इसके बाद मनोज घटना की शिकायत देने के लिए नगर थाना पहुंचा. हालांकि देवघर नगर थाने की पुलिस मामले में अनभिज्ञता जता रही है. अगर पुलिस घटनास्थल के सामने के व्यवसायिक प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी खंगालेगी, तो आरोपितों का पता चल सकता है.

Also Read: देवघर में बदमाशों का बढ़ता आतंक, लगातार बढ़ रही हैं छिनतई की घटनाएं

Next Article

Exit mobile version