देवघर : पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने किया ऐलान, मारगोमुंडा को करौं से जोड़ने के लिए इतने करोड़ की बनेगी सड़क
मंत्री हफीजुल हसन ने राज्य में सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हर पंचायतों में लगने वाले शिविरों में लोगों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा और इसका लाभ उठाने की बात की.
मारगोमुंडा प्रखंड क्षेत्र के बसकुप्पी स्थित सिदो कान्हू मैदान में रविवार को आयोजित एक समारोह में प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने अनटायड व डीएमएफटी के तहत योजना की आधारशिला रखी. चार करोड़ 15 लाख 60 हजार रुपये की लागत से मारगोमुंडा व करौं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 30 सड़कों का निर्माण होगा. मंत्री ने कहा कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. सड़कों के साथ विभिन्न नदियों व जोरिया में 20 पुलों के लिए निविदा निकल चुकी है, जबकि 30 सड़कों की एक साथ निकाली जायेगी. जल्द ही पुलों व सड़कों का शिलान्यास किया जायेगा. कहा कि मारगोमुंडा से करौं को सीधे जोड़ने के लिए 110 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. राज्य में सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हर पंचायतों में लगने वाले शिविरों में लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और इसका लाभ उठावें. इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कंगलू मरांडी, 20सूत्री अध्यक्ष सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सोहन मुर्मू, इमरान अंसारी, गुलाम असरफ उर्फ राजू, सोहराब अंसारी, अब्दुल रसीद अंसारी, मोरिफ खान, भागीरथ गोस्वामी, जितेंद्र यादव, मकसद खान, नसरुद्दीन अंसारी, वसीम अंसारी, मो शमीम उर्फ पप्पू, सोबराती मियां, अब्दुल गफ्फार अहमद, मोहीलाल बास्की, देवीश्वर सोरेन, बबलू हेंब्रम, प्रह्लाद दास, नुनुराम रवानी, पान मुर्मू, रावण हेंब्रम, मुन्ना रवानी, समीर आलम आदि मौजूद थे.
करौं: गंजोबारी में तैलिक साहू समाज का महोत्सव शुरू
करौं प्रखंड क्षेत्र के गंजाबारी स्थित नायक धाम में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर रविवार से दो दिवसीय महोत्सव व विशेष पूजा अर्चना शुरू हो गयी. तेली साहू समाज के कुल देवता बाबा नायक के दरबार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना एवं अपने मनौती को पूरा करने के लिए पहुंच रहे है. यहां राज्य के विभिन्न जगहों के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ समेत अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस अवसर पर बाबा नायक धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष राम लखन गुप्ता द्वारा महोत्सव में बोलते हुए नायक धाम के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता रखी. मौके पर मुख्य अतिथि लंगटा बाबा आयरन स्टील प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर मोहन साव द्वारा महोत्सव का उद्घाटन किया गया. अखिल भारतीय तेलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दयानंद ने नायक धाम के विकास के बारे में विस्तार से चर्चा किया. मौके पर सचिव शंभू नाथ साव, मुखिया गीता देवी, विशु साव, मोहन कुमार, सुबोध मंडल, उत्तम मंडल, दिलीप साव, रासबिहारी गुप्ता, चंद्रशेखर साव,पिंटू साव, प्रधान त्रिपुरारी प्रसाद राय समेत अन्य उपस्थित थे.
Also Read: देवघर : तीन दिनों में अबुआ आवास के लिए आये 13,318 आवेदन, सबसे ज्यादा आए इस प्रखंड से