जश्न मनाकर घूमने निकले युवकों की बाइक पोल से टकरायी, दो की मौत

सड़क हादसे में सालोनाटांड़ निवासी दो युवकों की मौत1

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 6:45 PM

बाइक सवार दोनों युवक नीरज और नीतिश सलोनाटांड़ के रहने वाले थे

थाने में आवेदन देकर परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ले गये शव

सरकार भवन और सुपर स्कॉलर स्कूल के बीच हुआ हादसा वरीय संवाददाता, देवघर

नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरकार भवन और सुपर स्कॉलर स्कूल के बीच मंगलवार की आधी रात के बाद बाइक सवार दो युवकों ने सड़क किनारे पोल में धक्का मार दिया, जिससे दोनों की मौत हो गयी. मृतकों में 25 वर्षीय नीरज रजक व 22 वर्षीय नीतिश कुमार महथा हैं. वे दोनों नगर थाना क्षेत्र के सलौनाटांड मुहल्ले के रहने वाले थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नये वर्ष के आगमन को लेकर दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाने के बाद बाइक लेकर टावर चौक की ओर घूमने निकले थे. वहां से लौटने के दौरान वे दोनों सरकार भवन चौक और सुपर स्कॉलर स्कूल के बीच एक पोल से उनकी बाइक टकरा गयी. युवकों की बाइक की रफ्तार काफी तेजी थी. पोल में धक्का मारने के बाद बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गये और पुलिस को सूचना दी. पुलिस के वहां पहुंचने के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार दोनों युवक हेलमेट नहीं पहने थे.

पुलिस ने घरवालों को दी सूचना

पुलिस ने मृतकों के घरवालों को घटना की जानकारी दी. परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इधर अस्पताल प्रशासन की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि परिजनों ने दोनों युवकों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. परिजनों के आग्रह करने पर ओपी प्रभारी ने वरीय पदाधिकारी को मामले से अवगत कराते हुए शव परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version