देवघर : महेंद्र हत्याकांड के आरोप में गौरव गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, कबूला अपना गुनाह
दिवाली की रात महेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना को लेकर मृतक की पत्नी नीतू देवी के बयान पर कुंडा थाने में कुंडा मोड़ निवासी प्रिंस राउत, कालीरखा निवासी गौरव नरौने, रिश्तेदार कृष्णा यादव उर्फ केडी, केडी के तीन पुत्रों रामलखन यादव आदि के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराया है.
देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के दुधनियां गांव निवासी महेंद्र यादव को अपराधियों ने अलग-अलग पिस्टल से छह गोली मारी थी. यह खुलासा घटनास्थल से पुलिस को मिले खोखे से हुआ है. महेंद्र की हत्या के बाद घटनास्थल से पुलिस ने पांच खोखा बरामद किया था. सूत्रों की मानें तो बरामद खोखा अलग-अलग नंबर के हैं. इससे लगता है कि हत्यारों ने अलग-अलग पिस्टल से महेंद्र पर गोलियां बरसायीं थीं. इधर, महेंद्र हत्याकांड में कुंडा थाने की पुलिस ने उसकी ममेरी बहन बसमता निवासी मंजू देवी व ममेरे बहनोई मंजू के पति मौजी राउत को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर कुंडा थाने की पुलिस ने इन दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया. आरोपित मौजी पर जमीन से हटने के लिए महेंद्र पर दबाव देने व उसकी हत्या की साजिश में शामिल रहने का आरोप है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब भी पुलिस चार संदिग्धों को कुंडा थाने में रखकर पूछताछ कर रही है. पुलिस द्वारा पूछताछ किये जा रहे संदिग्धों में से दो गौरव नरौने गैंग के सदस्य हैं. उनमें से एक जूनबांध इलाके का ही रहनेवाला है. इन दोनों ने पुलिस के सामने पूछताछ के दौरान घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता भी कबूल ली है और पूरा घटनाक्रम पुलिस के सामने बयां भी किया है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी नहीं बता रही है.
जानकारी हो कि दुधनियां स्थित कॉस्मेटिक दुकान में 10 वर्षीय पुत्र आयुष के साथ महेंद्र यादव दीपावली की शाम करीब छह बजे दीया जला रहे थे. इस दौरान दो बाइक से पहुंचे छह अपराधियों ने छह गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. घटना को लेकर मृतक की पत्नी नीतू देवी के बयान पर कुंडा थाने में कुंडा मोड़ निवासी प्रिंस राउत, कालीरखा निवासी गौरव नरौने, रिश्तेदार कृष्णा यादव उर्फ केडी, केडी के तीन पुत्रों रामलखन यादव, संतोष यादव, रंधीर यादव, बसमता निवासी ममससुर जयकांत महतो, उसके पुत्र राजेश यादव, पुत्री मंजू देवी, दामाद मौजी राउत व अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज है. अपने बयान में नीतू ने कहा है कि 40 साल पहले नाना ससुर कार्तिक महतो ने सास के नाम पर डेढ़ एकड़ जमीन दानपत्र में दी थी. उक्त जमीन देवघर-सारठ मुख्य मार्ग पर दुधनियां में है. कुछ रिश्तेदार जबरन उनलोगों की करीब 30 डिसमिल जमीन पर कब्जा कर लिये हैं और बाकी जमीन अब भी उनलोगों के ही दखल कब्जे में है. रिश्तेदार केडी यादव सहित अन्य लोग उनकी जमीन पर कब्जा करना चाह रहे थे. साथ ही वे लोग उसके पति को जमीन छोड़ देने का दबाव दे रहे थे. उनलोगों के कहने पर ही कुछ दिन पूर्व कालीरखा के गौरव नरौने ने उसके पति को जमीन से हट जाने की बात कहते हुए गोली मारने की धमकी दी थी.
महेंद्र हत्याकांड में प्रयुक्त दो पिस्टल बरामद, पुलिस नहीं कर रही पुष्टि
कुंडा थाने की पुलिस द्वारा महेंद्र हत्याकांड में प्रयुक्त दो पिस्तौल व गोली बरामद किये जाने का मामला सामने आया है. इस सबंध में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. सूत्रों की मानें, तो नगर थाना क्षेत्र के हरिशरणम कुटिया इलाके से पिस्टल व गोली बरामद किया. वहीं हिरासत में लिये गये संदिग्ध से देवघर एसडीपीओ पवन कुमार, नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार, कुंडा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुंडा थाने में पूछताछ के लिए देर शाम तक जुटे रहे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अपराधी दुधनिया इलाके में घटना को अंजाम देकर हथियार को हिरासत में लिये व्यक्ति के घर छोड़कर फरार हुए हैं. जिसके यहां दोनों हथियार मिले हैं, पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है.
अपराधियों की तलाश में कोलकाता में की गयी छापेमारी
महेंद्र हत्याकांड में शामिल अपराधियों की तलाश में देवघर पुलिस की विशेष टीम छापेमारी करने कोलकाता गयी है. सूत्रों के अनुसार, दुधनियां निवासी महेंद्र की हत्या को अंजाम देने के बाद कुछ अपराधियों के कोलकाता भागने की जानकारी पुलिस को मिली. इसके बाद तकनीकी जांच के आधार पर देवघर पुलिस की टीम अपराधियों की तलाश में छापेमारी करने कोलकाता गयी. सूत्रों की माने तो छापेमारी टीम को संभवतः सफलता भी हाथ लग चुकी है. हालांकि इस बारे में देवघर पुलिस के कोई अधिकारी कुछ भी जानकारी देने से परहेज कर रही है.
Also Read: देवघर नगर आयुक्त ने छठ पूजा से पहले व्यवस्था दुरुस्त रखने का दिया आदेश