साइबर थाने की पुलिस ने जिले के विभिन्न थानों की पुलिस के सहयोग से जिले के पालोजोरी, खागा, मारगोमुंडा, सारठ व सारवां इलाके में छापेमारी कर नौ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. साइबर पुलिस ने इनके पास से 16 मोबाइल, 25 सिमकार्ड, 04 एटीएम व तीन पासबुक बरामद किये हैं. पुलिस इनके पास से मिले मोबाइलों की जांच की, जिसमें कई सारे साइबर अपराध के मोबाइल लिंक मिले हैं. जानकारी के अनुसार जेल भेजे गये साइबर अपराधी आम बैंक खाताधारियों को पेमेंट बैंक व खुद को फोन-पे कस्टमर केयर पदाधिकारी बता कर कैश बैक का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाते थे.
इन सभी को भेजा गया जेल
जेल भेजे गये साइबर अपराधियों में पालोजोरी थाना के ब्रह्मसोली गांव निवासी निजामुद्दीन अंसारी, खागा रघुनाथपुर निवासी साहेब अंसारी, पालोजोरी थाना के चकतरना गांव निवासी सैफुल अंसारी, खागा थाना क्षेत्र के कांकी गांव निवासी मकाइल व फरीद अंसारी, मारगोमुंडा थाना के राजगर गांव निवासी उमेश मंडल, सारठ थाना क्षेत्र के बगडबरा गांव निवासी रफाकत अंसारी, सारवां थाना क्षेत्र के ठाढ़ीलपरा गांव निवासी बुद्दीन अंसारी उर्फ भूदेन अंसारी तथा सारवां थाना के ठाढ़ी गांव निवासी राहुल हाजरा के नाम शामिल हैं.
Also Read: देवघर : जम्मू कश्मीर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ने महिलाओं से किया संवाद