देवघर : पालोजोरी के पीडीएस डीलर पर तीन महीने का अनाज नहीं देने का आरोप, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की बात

शिमला व अंबाटांड़ के लाभुकों ने पीडीएस डीलर पर अनाज का वितरण नहीं करने का लगाया आरोप. विभाग ने डीलर को निर्देश दिया है कि पूर्व से उपलब्ध चावल का वितरण लाभुकों के बीच करें. डीलर अगर अनाज का वितरण नहीं करता है तो उच्चाधिकारी को विभागीय कार्रवाई के लिए प्रतिवेदित किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2023 3:55 PM

Deoghar News: देवघर जिले के पालोजोरी अंचल क्षेत्र की मटियारा पंचायत के शिमला व अंबाडंगाल गांव के लाभुकों ने पीडीएस डीलर के खिलाफ तीन माह से अनाज वितरण नहीं करने का आरोप लगाया है. लाभुकों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर बीडीओ को शिकायत संबंधी आवेदन दे कर जल्द अनाज उपलब्ध कराने की मांग की है. लाभुकों ने बताया कि मटियारा पंचायत के शिमला गांव में स्थित मां काली एसएचजी पीडीएस दुकान से शिमला, अंबाटांड, गढ़सरा गांव के लाभुकों को अनाज दिया जाता था. लेकिन संचालक प्रभावती मोहनील ने राशन नहीं दिया है. लाभुकों ने बताया कि संचालक ने आवंटन मिलने पर राशन देने की बात कही है. लाभुकों ने बताया कि संचालक ने इ-पॉश मशीन में अंगूठा लगवा कर पर्ची निकाल ली है और अनाज नहीं दिया है. लाभुकों ने कहा कि अनाज की मांग करने पर डीलर ने गाली-गलौज करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है. लाभुकों ने बताया कि वो लोग मुखिया नौशाद हक के अलावा उच्चाधिकारियों को भी जानकारी दे चुके है. इधर मिली जानकारी के अनुसार मुखिया व थाना प्रभारी ने डीलर को 28 सितंबर तक अनाज वितरण करने को कहा था. लाभुक बसंती मुर्मू, सनातन बास्की, वहादी किस्कू, रामकृष्ण मोहली, चुड़की मरांडी, सुनीराम हेम्ब्रम सहित दर्जनों लाभुकों ने कहा कि अगर उन्हें जल्द अनाज नहीं मिला तो बाध्य होकर उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा.

क्या कहते हैं मुखिया

चावल वितरण के लिए कई बार कहा गया. लेकिन पीडीएस डीलर लाभुक को चावल नहीं देकर उन्हें टहला रहा है. मामले को लेकर थाने में लाभुक व डीलर के बीच जल्द ही चावल वितरण को लेकर सहमति बनी थी. इसके लिए डीलर को 28 सितंबर तक का समय दिया गया था. समय गुजरने के बावजूद भी पीडीएस दुकानदार ने अनाज नहीं बांटे. ऐसे में बीडीओ व एमओ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है.

बोली डीलर

इस संबंध में मां काली एसएचजी की प्रभावती मोहलीन ने बताया कि 2022 में दुकान सस्पेंड हो गया था. इसके बाद अनाज नहीं मिला था. इसके अलावे दो माह का आवंटन नहीं मिला है. इसके कारण अनाज नहीं बांट पाये हैं.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

सुधीर कुमार, एमओ ने कहा कि मां काली एसएचजी शिमला पीडीएस के नाम से लगभग 105 क्विंटल चावल स्टॉक में है. विभाग द्वारा पीडीएस डीलर के पास पूर्व का बैकलॉग चावल रहने के कारण दो माह का अनाज नहीं दिया गया है. विभाग ने डीलर को निर्देश दिया है कि पूर्व से उपलब्ध चावल का वितरण लाभुकों के बीच करें. डीलर अगर अनाज का वितरण नहीं करता है तो उच्चाधिकारी को विभागीय कार्रवाई हेतु प्रतिवेदित किया जायेगा.

Also Read: पालोजोरी थाने का घेराव, किया प्रदर्शन

Next Article

Exit mobile version