दिवाली पर देवघर के लोगों ने फोड़े 10 करोड़ के पटाखे, पांच करोड़ की मिठाई का हुआ कारोबार

देवघर व मधुपुर के बाजार में दिल्ली, कोलकाता, आसनसोल, कानपुर, मुंबई, रांची व पटना से पटाखे मंगवाये गये थे. शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार में भी पटाखे की जमकर खरीदारी हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2023 1:50 PM
an image

दीपावली में रविवार शाम तक बाजार में पटाखे की खरीदारी होती रही. बाजार के अनुमान के अनुसार, पूरे जिले में आठ से 10 करोड़ रुपये के पटाखे की खरीदारी हुई है. देवघर व मधुपुर के बाजार में दिल्ली, कोलकाता, आसनसोल, कानपुर, मुंबई, रांची व पटना से पटाखे मंगवाये गये थे. शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार में भी पटाखे की जमकर खरीदारी हुई. देवघर शहर में आरमित्रा स्कूल मैदान सहित जसीडीह बाजार व कई चौक-चौराहों पर खुदरा पटाखे की दुकानों में जमकर खरीदारी हुई, जबकि गणेश मार्केट, गणपति मार्केट, बैजू मंदिर गली व शीतला मंदिर के सामने अंडरग्राउंड स्थित दुकान में थोक भाव में रविवार तक पटाखे की बिक्री होती रही. गणपति मार्केट व गणेश मार्केट में तो पटाखे के गोदाम शनिवार रात तक आधा से अधिक खाली हो चुके थे. मधुपुर बाजार में भी कई थोक दुकानों में भारी मात्रा में पटाखों की बिक्री हुई. इसमें सबसे अधिक बिग शॉट, ब्रेकआउट स्पिनर, कलर चेंजिंग अनार, 6 स्टार, चॉकलेट बम, फूलझड़ी, पोप पटाखा, रॉकेट आदि की खरीदारी हुई. वहीं इको फ्रेंडली पटाखे की खूब बिक्री हुई. इस दौरान भीड़-भाड़ वाले इलाके जैसे गणेश मार्केट, गणपति मार्केट, बैजू मंदिर गली व शीतला मंदिर के सामने अंडरग्राउंड स्थित दुकान में बेरोकटोक पटाखे की बिक्री होती रही. ओवरऑल पूरे जिले में करीब 10 करोड़ के पटाखे लोगों ने जलाये.

पांच करोड़ की मिठाई का हुआ कारोबार

दिवाली में देवघर शहर सहित पूरे जिले में करीब पांच करोड़ रुपये की मिठाई के कारोबार का भी अनुमान है. कई दुकानों दीपावली स्पेशल मिठाइयों की खूब डिमांड रही. कई ब्रांडेड दुकानों में काजू व मावा स्पेशल मिठाइयों की बिक्री काफी हुई. इसके अलाव लड्डू व छेना से निर्मित मिठाइयों की बिक्री काफी हुई.

Also Read: देवघर : पालोजोरी में छह साल बाद भी नहीं बना विद्युत ग्रिड, 2019 में किया गया था शिलान्यास

Exit mobile version