वरीय संवाददाता, देवघर. गुप्त सूचना पर पुलिस की विशेष टीम ने जिले के सारवां थाना क्षेत्र के घोरपरास जंगल में छापेमारी की. मौके से बैंक ग्राहकों को फ्रॉड लिंक भेजकर साइबर ठगी करते पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया. वहीं इस दौरान दो किशोरों को भी निरुद्ध किया गया है. पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर सभी को कोर्ट में पेश कराया गया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस मीडिया सेल ने जानकारी दी है कि गिरफ्तार आरोपितों में सारवां थाना क्षेत्र के गोंदलवारी गांव निवासी सगा भाई बबलू मंडल व ज्ञानंद कुमार मंडल, गोंदलवारी गांव का ही हीरालाल मंडल, पथरड्डा ओपी क्षेत्र के बभनकुंड गांव निवासी अनूप दास और रांगामटिया गांव निवासी गोपाल दास शामिल है. इन आरोपितों के पास से छापेमारी टीम ने नौ मोबाइल सहित नौ सिमकार्ड व दो प्रतिबिंब सिमकार्ड जब्त किये. जांच में इन लोगों के पास से बरामद मोबाइल नंबरों के विरूद्ध ऑनलाइन शिकायतें दर्ज मिली है. पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि इसके अलावे फर्जी क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर फर्जी मोबाइल नंबर से उपभोक्ताओं को कॉल कर झांसे में लेते है व केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर ठगी करते है. इसके साथ ही पूरे जनवरी महीने में जिले भर से 92 साइबर आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है