पासपोर्ट वेरिफिकेशन में उत्कृष्ट कार्य का मिला इनाम, देवघर पुलिस को मिले तीन पुरस्कार

देवघर पुलिस के द्वारा 15 दिनों की समय सीमा के अंदर ऑनलाइन पासपोर्ट सत्यापन प्रकिया पूरा की जा रही है. इस कार्य के लिए देवघर विदेशी शाखा को तीन प्रारूपों में सर्टिफिकेट ऑफ एक्सिलेंस से सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 2:43 AM

वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर पुलिस के द्वारा 15 दिनों की समय सीमा के अंदर ऑनलाइन पासपोर्ट सत्यापन प्रकिया पूरा की जा रही है. इस सराहनीय कार्य के लिए रांची की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी आइएफएस मनिता कुमारी द्वारा देवघर पुलिस अधीक्षक, कार्यालय देवघर विदेशी शाखा को तीन प्रारूपों में सर्टिफिकेट ऑफ एक्सिलेंस से सम्मानित किया गया. यह जानकारी देवघर पुलिस मीडिया सेल द्वारा उपलब्ध करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, जिले में वर्ष 2023 में पासपोर्ट पुलिस सत्यापन, एमपीएसडीडीपोर्ट पुलिस एप के कार्यान्वयन के लिए डिजिटल पासपोर्ट पुलिस सत्यापन और नागरिक केंद्रित पासपोर्ट पुलिस सत्यापन वर्ष 2023 में पुलिस सत्यापन रिपोर्ट जमा करने के लिए लिये गये औसत दिन को लेकर देवघर एसपी विदेशी शाखा को यह सम्मान प्रदान किया गया. क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी पासपोर्ट कार्यालय, रांची से प्राप्त पत्र के अनुसार वर्ष 2023 में आरपीओ, रांची के द्वारा झारखंड राज्य के पुलिस विभाग के लिए आठ कार्यशाला का आयोजन किया गया था. उसके उपरांत पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन की प्रकिया में सुधार एवं डिजिटलीकरण के कारण पासपोर्ट सत्यापन में लगने वाले समय में कमी आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version