देवघर : पुलिस ने कोयला माफिया के उपर कसा नकेल, जब्त किए इतने क्विंटल माल

इसीएल सिक्योरिटी, सीआइएसएफ व चितरा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर लगभग 3.77 टन कोयला, एक बाइक व एक साइकिल जब्त की है. छापेमारी टीम ने बताया कि जब्त कोयले को वजन करने के बाद गिरजा कोयला डिपो में जमा कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2023 11:50 AM

पालोजोरी पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र की कुंजबोना पंचायत के बाघमारा डंगाल में डंप कर रखे 48 क्विंटल कोयला जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को बाघमारा डंगाल में भारी मात्रा में कोयला होने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पालोजोरी थाना प्रभारी विकास कुमार, पुलिस बल के साथ बाघमारा गांव पहुंचे और डंगाल में रखे कोयले को जब्त कर थाना लाया. इधर पुलिस ने मामले में आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की है और यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी भारी मात्रा में यहां कोयला कहां से पहुंचे और इसके पीछे कौन है. स्थानीय लोगों के अनुसार इस क्षेत्र में दर्जनों बंगला ईंट भट्ठों का संचालन होता है. संभवत उसी भट्टों में डंप कर रखे गये कोयले को खपाने की तैयारी थी.


3.77 टन कोयला समेत बाइक व साइकिल जब्त

इसीएल सिक्योरिटी, सीआइएसएफ व चितरा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर लगभग 3.77 टन कोयला, एक बाइक व एक साइकिल जब्त की है. इस संबंध में सिक्योरिटी इंस्पेक्टर अनूप कुमार ने बताया कि चितरा पुलिस, इसीएल सिक्योरिटी व सीआइएसएफ ने संयुक्त रूप से टेढ़ी चौक के समीप छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें साइकिल व बाइक पर अवैध तरीके से ले जाये जा रहे कोयले को जब्त किया. छापेमारी टीम ने बताया कि जब्त कोयले को वजन करने के बाद गिरजा कोयला डिपो में जमा कर दिया गया. वहीं जब्त साइकिल और बाइक को चितरा थाने के हवाले किया गया. संयुक्त छापेमारी में इसीएल सुरक्षा विभाग के सुरक्षा प्रभारी रूपेश मिश्रा व सुरक्षा निरीक्षक अनूप कुमार व जैनुल अंसारी के अलावा सीआइएसएफ की ओर से उप निरीक्षक संजय कुमार और चितरा पुलिस के कर्मी मुख्य रूप से शामिल थे.

Also Read: CM हेमंत से देवघर के पालोजोरी ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कराना था शिलान्यास, सारठ विधायक ने लगा दिया शिलापट्ट

Next Article

Exit mobile version