देवघर : चेकिंग में 40 बाइकों का कटा चालान, 5 पुलिसकर्मियों के लाइसेंस जब्त कर निलंबन की प्रक्रिया शुरू
देवघर में वाहन चेकिंग की प्रक्रिया जारी है. गुरुवार को डढ़वा नदी, जटाही मोड़ व बाजला चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान गया. इसमें 40 बाइकों को जब्त किया गया. बगैर हेलमेटवालों से 80 हजार का जुर्माना वसूला गया, इनमें 5 पुलिसकर्मी भी थे. सभी के लाइसेंस जब्त कर निलंबन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
Deoghar Police: देवघर में ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को डढ़वा नदी, जटाही मोड़ व बाजला चौक के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 60 वाहनों की जांच की गयी. जांच के दौरान 40 गाड़ियों को जब्त किया गया. इस दौरान लगभग 80 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन की अगुवाई में चलाये गये इस अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने पांच पुलिसकर्मियों को बिना हेलमेट के पकड़ा व लाइसेंस जब्त कर लिये. इन सभी पुलिसकर्मियों की बाइक जब्त कर थाना लायी गयी. वहीं सभी से बिना हेलमेट के बदले ऑनलाइन फाइन जमा कराया गया.
पुलिसकर्मीयों सहित सभी के लाइसेंस जब्त, डीएल निलंबन की प्रक्रिया शुरू
जब्त की गयी बाइकों में दो महिलाओं के भी वाहन शामिल हैं. पुलिसकर्मियों सहित अन्य सभी की जब्त की गयीं बाइकें ट्रैफिक थाना भिजवायी गयी. पुलिसकर्मियों सहित अन्य के लाइसेंस तीन-तीन माह के लिए निलंबित करने के लिए परिवहन कार्यालय को रिपोर्ट भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है. उक्त प्रक्रिया के बाद पुलिसकर्मियों की जब्त बाइक जिम्मेनामा पर मुक्त की जायेगी.
अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने ट्रिपल राइड, वाहन में बैठे सभी की बिदाउट सीट बेल्ट बैठने की जांच की. साथ ही बाइक में आगे-पीछे बैठने वाले चालक व उसके साथी तथा महिला बाइकर्स के प्रोपर हेलमेट चेकिंग की गयी. चेकिंग अभियान में ट्रैफिक थाना प्रभारी एसआइ आतिश कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल थे.
क्या कहते हैं सीसीआर डीएसपी
सीसीआर डीएसपीयह आलोक रंजन ने कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा. चेकिंग के दौरान कोई भी पकड़े जायेंगे, पूरी सख्ती के साथ उनसे फाइन वसूला जायेगा. साथ ही लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित भी कराया जायेगा.
Also Read: देवघर में बिना हेलमेट पकड़े गए 10 पुलिसकर्मी, लाइसेंस और बाइकें जब्त, लगा दोगुना जुर्माना