देवघर प्रेस क्लब के चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन कल से
नंदन पहाड़ रोड स्थित अंजुला मेंशन होटल के सभागार में सोमवार को देवघर प्रेस क्लब के निर्वाचन समिति के सदस्यों की मौजूदगी में बैठक हुई. निर्वाचन समिति द्वारा देवघर प्रेस क्लब के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी.
देवघर. नंदन पहाड़ रोड स्थित अंजुला मेंशन होटल के सभागार में सोमवार को देवघर प्रेस क्लब के निर्वाचन समिति के सदस्यों अवकाश प्राप्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर पाण्डेय, अवकाश प्राप्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी अरुण कुमार रतन और अवकाश प्राप्त सरकारी अधिवक्ता दिनेश कुमार की मौजूदगी में बैठक हुई. निर्वाचन समिति द्वारा देवघर प्रेस क्लब के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी. जारी अधिसूचना के मुताबिक 11 व 12 सितंबर को सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकेंगे. 13 सितंबर की सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक स्क्रूटनी होगी. वहीं 14 सितंबर की सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित है. साथ ही 14 सितंबर की अपराह्न पांच बजे तक ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट के जरिये प्रत्याशी प्रचार-प्रसार कर सकेंगे. 14 सितंबर को अपराह्न पांच बजे से प्रचार-प्रसार भी बंद हो जायेगा. इसके बाद प्रत्याशी सिर्फ जनसंपर्क अभियान व फोन आदि के जरिये ही संपर्क कर सकेंगे. चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करने व मतदाताओं को प्रलोभन आदि देते हुए पाये जाने पर प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो सकता है. देवघर प्रेस क्लब की नयी कार्यकारिणी का चुनाव निर्धारित तिथि 15 सितंबर की सुबह 08:00 बजे से होगा. वहीं मतदान समाप्ति के बाद उसी दिन मतगणना कर परिणाम घोषित किये जायेंगे. 16 सितंबर की सुबह 11 बजे से अपराह्न दो बजे देवघर प्रेस क्लब की नयी कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों सहित सदस्यों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण होगा. चुनावी प्रक्रिया में देवघर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सहित महासचिव, चार उपाध्यक्ष, दो सचिव, दो संयुक्त सचिव, एक कोषाध्यक्ष, एक सह कोषाध्यक्ष व 17 कार्यकारिणी सदस्यों का मतदान होना है. इन तीन सदस्यीय निर्वाचन समिति के सहयोग में पांच सदस्यीय चुनाव संचालन समिति के सदस्य डाॅ जयनारायण राय, कमलेश तुलस्यान, अमित राजा और अमरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे. —————————– -11 व 12 सितंबर को सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक नामांकन कर सकेंगे प्रत्याशी -13 को होगी स्क्रूटनी, 14 सितंबर की दोपहर दो बजे तक नाम वापसी -14 सितंबर के शाम पांच बजे के बाद सोशल साइट व इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट में प्रचार-प्रसार की भी पाबंदी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है