14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किताबों को कभी न छोड़ें, इंटरनेट का उपयोग रेफरेंस की तरह करें, डिबेट में बोले बच्चे

Deoghar Pustak Mela 2025: देवघर पुस्तक मेला में प्रभात खबर की ओर से आयोजित डिबेट में ‘इंटरनेट के दौर में पुस्तकों की उपयोगिता है या नहीं' विषय पर अपनी बात रखते हुए बच्चों ने कहा कि किताबों का साथ कभी न छोड़ें. इंटरनेट का इस्तेमाल रेफरेंस की तरह करें.

Deoghar Pustak Mela: 22वें देवघर पुस्तक मेला (Deoghar Pustak Mela 2025) के नौवें दिन बीएड कॉलेज मैदान में प्रभात खबर की ओर से डिबेट का आयोजन किया गया. डिबेट का विषय था, ‘इंटरनेट के दौर में पुस्तकों की उपयोगिता है या नहीं’. इस प्रतियोगिता में नोएडा दिल्ली, भागलपुर सहित देवघर जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चे, जो पुस्तक मेले में आये थे, उन लोगों ने भाग लिया. इस विषय पर 17 बच्चों ने पक्ष में और 9 बच्चों ने विपक्ष में अपनी राय रखी. सभी ने एक से बढ़कर एक तर्क देकर इंटरनेट के दौर में पुस्तकों की उपयोगिता पर अपनी बेबाक राय रखी.

नोएडा के देवेश गौतम ने जीता प्रथम पुरस्कार

डिबेट में नोएडा से आये देवेश गौतम ने विषय के विषय के पक्ष में अपनी राय रखी और प्रथम पुरस्कार हासिल किया. डीपीएस के अरिहंत कृष्णा को द्वितीय और भागलपुर से आये आदित्य आनंद को तृतीय पुरस्कार मिला. इन दोनों ने भी विषय के पत्र में अपनी राय रखी.

Deoghar Pustak Mela 2025 Prabhat Khabar Debate
देवघर में आयोजित पुस्तक मेला में प्रभात खबर की ओर से आयोजित डिबेट में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. फोटो : प्रभात खबर

इन लोगों ने विपक्ष में रखी अपनी राय और जीते पुरस्कार

‘इंटरनेट के दौर में पुस्तकों की उपयोगिता’ के विपक्ष में अपनी राय रखते हुए एएस कॉलेज की खुशी झा ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया. द्वितीय पुरस्कार रांची के छात्र पवन प्रताप सिंह और तृतीय पुरस्कार मातृ मंदिर गर्ल्स स्कूल की साक्षी कुमारी ने जीता. डिबेट के निर्णायक मंडल में जाने-माने शिक्षाविद राम सेवक गुंजन और विजय प्रताप सनातन शामिल थे. दोनों ने प्रतिभागियों की सराहना की. इस अवसर पर दोनों निर्णायकों ने प्रभात खबर की ओर से 6 विजेताओं को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर डॉ जेपी पत्रलेख मौजूद थे. डिबेट का संचालन रोशन मिश्रा ने किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इन प्रतिभागियों ने भी पक्ष में रखी अपनी राय

  • आयुष
  • अंकेश
  • अजीत
  • प्रभाकर
  • प्रियंका
  • यशस्वी
  • पूर्णा दत्ता
  • आदित्य
  • सौरभ
  • अनिकेत
  • प्रियंका
  • श्वेता
  • सुमित्रा
  • ऋचा

इन प्रतिभागियों ने विपक्ष में अपनी राय रखी

  • पवन
  • साक्षी
  • पीयूष
  • खुशी
  • तनुजा
  • अन्वी
  • अर्पित
  • सृष्टि
  • शिवानी

रांची की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्रभात खबर के इवेंट में आज जेनरल क्विज

सोमवार को दोपहर 1:00 बजे से 3:30 बजे तक प्रभात खबर की ओर से पुस्तक मेले में जेनरल क्विज का आयोजन होगा. प्रतियोगिता ओपेन टू ऑल होगा. इसमें दर्शक दीर्घा में बैठे सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकेंगे. जेनरल क्विज में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जायेंगे और दर्शकों में से जो पहले जवाब देगा, उसे प्रभात खबर की ओर उपहार दिया जायेगा. इसलिए सभी छात्र-छात्राएं आयें और प्रतियोगिता में भाग लें और इनाम पायें.

किस दिन कौन सी प्रतियोगिता

  • 20 जनवरी 2025 (सोमवार) को जेनरल क्विज
  • 21 जनवरी 2025 (मंगलवार) को अंताक्षरी

इसे भी पढ़ें

झारखंड पुलिस एसोसिएशन के चुनाव का ऐलान, 1 फरवरी से नामांकन, 28 को मतदान

अंग्रेजों की नाक में दम कर देने वाले सुखेंदु शेखर मिश्रा ने कभी सरकारी सुविधा का नहीं लिया लाभ

Kal Ka Mausam: राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन, कल कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

19 जनवरी 2025 को आपके यहां क्या है 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देखें एक-एक जिले की लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें