देवघर . राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्वास्थ्य विभाग को एंटी रेबीज वैक्सीन के 14,035 वायल मिले हैं. इसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल समेत जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को उपलब्ध करा दिया गया है. ताकि किसी भी व्यक्ति को कुत्ते के काटने के बाद परेशानी नहीं हो. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में हर माह करीब 160 लोगों को कुत्ता, बिल्ली व बंदर काटते हैं, जिन्हें एंटी रेबीज वैक्सीन दिया जाता है.कहां कितना वैक्सीन उपलब्ध कराया गया संस्थान संख्या वायल में सदर अस्पताल7000 मधुपुर अस्पताल1000 जसीडीह सीएचसी800 मोहनपुर800 सारवां 800 सारठ 800 पालोजोरी 800 करों 800 देवीपुर800 जिला भंडार में 435
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है