Loading election data...

देवघर के सदर अस्पताल में ई-हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम शुरू, मरीजों को ऐसे मिलेगा फायदा

ई-हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फाॅर्मेशन सिस्टम से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मरीजों को भी काफी सुविधा मिलेगी. एक बार जो मरीज यहां पर रजिस्ट्रेशन करा लेंगे. वह पूरे देश में किसी भी सरकारी अस्पताल में आभा नंबर से अपना डिटेल निकाल सकते हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2023 12:46 PM

देवघर सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अब पुराने पर्चे की जरूरत नहीं होगी. अब जिस मरीज ने एक बार सदर अस्पताल में इलाज करा लिया, उनकी पूरी हिस्ट्री सदर अस्पताल में रहेगी. इसे लेकर सोमवार को सदर अस्पताल में ई-हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम चालू हो गया. इसका उद्घाटन सोमवार को सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, एसीएमओ डॉ सीके शाही और अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन ने किया.

स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मरीजों को मिलेगी ये सुविधाएं

मौके पर सिविल सर्जन ने बताया कि ई-हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फाॅर्मेशन सिस्टम से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मरीजों को भी काफी सुविधा मिलेगी. एक बार जो मरीज यहां पर रजिस्ट्रेशन करा लेंगे. वह पूरे देश में किसी भी सरकारी अस्पताल में आभा नंबर से अपना डिटेल निकाल सकते हैं और इलाज करा सकेंगे. इससे बाहर जाने वाले मरीजों को भी काफी सुविधा मिलेगी, उसे किसी भी अस्पताल में अपना इलाज कराने में दिक्कत नहीं होगी.

ई-हॉस्पिटल में कैसे होगा काम

ई-हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम लागू होने से मरीज के नाम-पते के साथ किस बीमारी का किसने इलाज कराया है, इनकी ऑनलाइन एंट्री होगी. इसके साथ ही ऑनलाइन एंट्री में ओपीडी पर्चे के बाद दवाओं की भी ऑनलाइन एंट्री करायी जायेगी, जिससे अस्पताल में भी एक डाटा रहेगा. साथ-ही उस मरीज को भी दवाओं का डाटा ऑनलाइन मिल सकेगा.

मरीजों की भीड़ को किया जा सकेगा कंट्रोल

उन्होंने बताया कि इस सिस्टम से अस्पताल में मरीजों की भीड़ को भी कंट्रोल किया जा सकेगा. मैनुअल काम करने में काफी समय लगता था. हालांकि, सोमवार को इसकी शुरुआत होने से काउंटर पर आपाधापी हुई. मौके पर डीआरसीएचओ डॉ सिंह आलोक कुमार, डॉ मनीष शेखर, डीपीएम नीरज भगत, अनिमेष घोष समेत अन्य थे.

Also Read: श्रावणी मेले की तैयारी पर असर, कई विभागों को फंड मिलने में हो रही देरी, देवघर डीसी ने लिखा पत्र

Next Article

Exit mobile version