Loading election data...

देवघर-सारठ एनएच निर्माण की होगी जांच, आयेगी टीम

मधुपुर से गिरिडीह और देवघर से मधुपुर वाया सारठ निर्माणाधीन एनएच के कार्यों की जांच होगी. इसके लिए जल्द ही एनएचएआइ दिल्ली की टीम देवघर आयेगी. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने पिछले दिनों केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाये थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2020 5:52 AM

चकाई से खोरीपानन को जोड़ने वाली एनएच-333 की भी जांच

देवघर : मधुपुर से गिरिडीह और देवघर से मधुपुर वाया सारठ निर्माणाधीन एनएच के कार्यों की जांच होगी. इसके लिए जल्द ही एनएचएआइ दिल्ली की टीम देवघर आयेगी. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने पिछले दिनों केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाये थे. इसकी जांच का प्रस्ताव दिया था. बैठक में दोनों सड़कों की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने का निर्णय लिया गया था. इसके साथ ही चकाई से खोरीपानन को जोड़ने वाली एनएच- 333 की भी जांच केंद्रीय टीम करेगी.

सही तरीके से नहीं बनाये डायवर्सन : मधुपुर से गिरिडीह और देवघर से मधुपुर वाया सारठ एनएच के निर्माण के दौरान डायवर्सन सही ढंग से नहीं बनाये गये. इस कारण देवघर -सारठ पथ पर लोगों का चलना तक मुश्किल हो गया है.

बरसात की वजह से सड़क कई जगह दलदल में तब्दील हो गयी हैं. केंद्रीय टीम इस सड़क में छोटी पुलिया के निर्माण समेत सड़क इस्तेमाल की जा रही मैटेरियल की जांच करेगी. इन दिनों संताल परगना की सभी एनएच के कार्यों की प्रगति की समीक्षा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दिल्ली स्थित कार्यालय से प्रत्येक सप्ताह एनएचएआई के अधिकारियों की ओर से की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version