Deoghar News : केकेएन स्टेडियम में देवघर स्कूल ओलिंपिक गेम्स का आगाज
केकेएन स्टेडियम में गुरुवार की शाम को रंगारंग कार्यक्रम के साथ तीन दिवसीय देवघर स्कूल ओलिंपिक गेम्स के तृतीय संस्करण का आगाज हो गया. जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े, सचिव चंदना झा, उपाध्यक्ष संजय मालवीय व वीरेंद्र सिंह तथा राज्य ओलिंपिक संघ के कोषाध्यक्ष शिवेंदु दूबे ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया. गेम में कुल 1500 खिलाड़ी व 300 ऑफिशियल हिस्सा ले रहे हैं.
वरीय संवाददाता, देवघर : केकेएन स्टेडियम में गुरुवार की शाम को रंगारंग कार्यक्रम के साथ तीन दिवसीय देवघर स्कूल ओलिंपिक गेम्स के तृतीय संस्करण का आगाज हो गया. जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े, सचिव चंदना झा, उपाध्यक्ष संजय मालवीय व वीरेंद्र सिंह तथा राज्य ओलिंपिक संघ के कोषाध्यक्ष शिवेंदु दूबे ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया. खिलाड़ियों व उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ सुनील ने कहा कि यह आयोजन देवघर के बच्चों को आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा. गेम में कुल 1500 खिलाड़ी व 300 ऑफिशियल हिस्सा ले रहे हैं. यह आयोजन टीम वर्क के अथक प्रयास से संभव हुआ. बच्चों को खेलते देख मन को शांति होती है. जब तक सांस है तब तक मैं खिलाड़ियों के साथ खड़ा हूं. देवघर के बच्चों को स्टेट, नेशनल व ओलिंपिक के स्तर पर पहुंचाना मेरा लक्ष्य है. देवघर के बच्चे ओलंपिक तक जायेंगे, ये मुझे विश्वास है. इसके लिए मैं ट्रैक बिछा दूंगा, मेहनत बच्चों को करना है.
ऐसा आयोजन करने वाला झारखंड का है पहला जिला
समारोह में झारखंड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष ने कहा कि देवघर जिला ओलंपिक संघ जो कर रहा है, वह झारखंड में कोई दूसरा जिला नहीं कर रहा है. बच्चों के पास बेसिक है. झारखंड सरकार का शिक्षा विभाग भी ऐसा ही काम पिछले दो साल से कर रहा है. इसके लिए खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास करना चाहिये.स्कूल गेम में 13 स्पर्धा किये गये हैं शामिल
डीएसए सचिव आशीष झा ने कहा कि स्कूल ओलंपिक गेम्स के तीसरे संस्करण में कुल 13 स्पर्धाओं को शामिल किया गया है. इसके लिए कुल 1535 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. इससे आयोजन का उद्देश्य भी पूरा हो रहा है, हर बार तीन-चार नये खिलाड़ी मिल रहे हैं. हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में देवघर के खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे. खिलाड़ी अपने प्रदर्शन में सुधार की सोचें, मेडल की कोई उन्हें चिंता नहीं करनी चाहिएउद्घाटन में मार्च पास्ट के साथ हुआ डांस
उद्घाटन समारोह में स्कूल के बच्चों ने मार्च पास्ट में हिस्स लिया. वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने स्कूल गेम की थीम पर हल्ला-बोल के गाने पर खूबसूरत नृत्य पेश कर लोगों को रोमांचित करते हुए थीम से रूबरू कराया. इसके बाद बड़े बच्चों ने अनोखा नृत्य पेश किया. वहीं देवघर में एक नये खेल सेपेक टेकरा को लांंच किया गया. इससे जुड़े खिलाड़ियों ने मैदान में नमूना पेश किया. मौके पर वुशु के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनीष मुंडा को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया. मनीष ने हाल में जार्जिया में संपन्न वुशु कंपटीशन के एक इवेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है. मंच संचालन राकेश राय ने किया.हाइलाइट्स
देवघर के बच्चों को स्टेट, नेशनल व ओलिंपिक तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य : डॉ सुनील खवाड़े– पांच से सात दिसंबर तक तीन अलग-अलग मैदानों में स्पर्धाओं का होगा आयोजन
– केके स्टेडियम, खिजुरिया व आरएल सर्राफ मैदान में होंगे मैचडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है