देवघर में स्कूल ओलंपिक गेम्स का हुआ समापन, डिवाइन पब्लिक स्कूल बना चैंपियन
Deoghar News : देवघर में स्कूल ओलंपिक गेम्स का समापन हो गया है. इसमें 1530 प्रतिभागियों ने भाग लिया. डिवाइन पब्लिक स्कूल ओवरऑल बनी है.
Deoghar News, देवघर : देवघर के केकेएन स्टेडियम में संचालित तीन दिवसीय स्कूल ओलंपिक गेम्स के तीसरे संस्करण का शनिवार की शाम धूमधाम से संपन्न हो गया. इस स्कूल ओलंपिक गेम्स में कुल 13 खेलों के लिए 1530 प्रतिभागियों ने भागीदारी निभायी. विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी डिवाइन पब्लिक स्कूल 35 गोल्ड 9 सिल्वर 17 ब्रॉन्ज के साथ ओवरऑल चैंपियन बना. इसके अलावा आरकेवीवीएम की टीम 19 गोल्ड, 19 सिल्वर, 15 ब्रॉन्ज के साथ रनरअप बनी.
22 से 24 नवंबर 2025 तक होगा चौथा स्कूल ओलंपिक गेम्स
समापन के अवसर पर स्कूल ओलंपिक गेम्स के चौथे संस्करण के शुभंकर का भी अनावरण किया गया. चौथा स्कूल ओलंपिक गेम्स 22 से 24 नवंबर 2025 तक आयोजित होगा. विजेता टीम को देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने ट्रॉफी प्रदान किया. जबकि उपविजेता टीम को ओलंपिक संघ के गेम प्लानिंग कमेटी के अध्यक्ष आशीष झा, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह व संजय मालवीय, कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा सहित मनोज मिश्रा, कृष्ण कुमार वर्णवाल ने ट्रॉफी प्रदान किया.
Also Read: Latehar Crime: हाइवा में आगजनी और फायरिंग मामले में 6 गिरफ्तार, हथियार और कारतूस जब्त
एकल प्रतियोगिताओं के विजेता- उपविजेता टीम
एकल प्रतियोगिताओं के ग्रुप चैंपियन को भी ट्रॉफी प्रदान किया गया. एथलेटिक्स में बीएसएस मधुपुर, बैडमिंटन में संत फ्रांसिस देवघर, योग में कास्टर टाउन डीएवी, ताइक्वांडो में डिवाइन पब्लिक स्कूल, कराटे में डिवाइन पब्लिक स्कूल, बेस्ट मार्च पास्ट के लिए आरकेवीवीएम, शतरंज में आरकेवीवीएम ने ग्रुप चैंपियन का खिताब जीता. कबड्डी बालक में केवीएस मधुपुर विजेता व पागल बाबा स्कूल उपविजेता बनी. वहीं, बालिका वर्ग में माउंट लिटेरा टीम कबड्डी की विजेता व पागल बाबा स्कूल की टीम उपविजेता बनी.
समापन समारोह के अवसर पर संघ के अध्यक्ष ने कहा
अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने कहा कि ये शानदार आयोजन ओलंपिक संघ के सभी सदस्यों के अथक प्रयास से संभव हो पाया है. मैं सभी खिलाड़ियों को विश्वास दिलाता हूं कि ये खेल और भी भव्य होता रहेगा. इसमें किसी भी तरह के स्पॉन्सर्ड की मदद नहीं ली जायेगी. जो भी आर्थिक सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी. उसके लिए मैं तैयार हूं और सदा रहूंगा. विजेता-उपविजेता टीम सहित सभी स्कूल के प्रधानाध्यापक व खेल शिक्षकों की तारीफ करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि स्कूल प्रशासन पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी इतनी मेहनत कर रहा है. यही नतीजा है कि लगातार स्कूल ओलंपिक गेम्स में बच्चों की भागीदारी बढ़ती जा रही है.
आयोजन की सफलता में दिया सहयोग
इस आयोजन को सफल बनाने में वॉलीबॉल संघ के मुख्य संरक्षक जेसी राज सहित दीपक, गौरव, बंटी नंदन सिंह,रजनी,सौरभ सिंह,अवधेश ,प्रदीप,अंकेश,यश गुप्ता,रवि, टिंकू सिंह, लालू, आलोक, दुर्गेश, कौशल, मोनू, घनश्याम,आशीष ,गिरधारी, प्रवीर, विप्लव, गौतम,आलोक बोस, प्रीतम भारद्वाज,राहुल राय, रमेश कुमार, शिबू सिंह सहित सभी खेल के तकनीकी पदाधिकारियों ने अहम योगदान दिया.
Also Read: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा में रखी 6400 करोड़ की छह परियोजनाओं की आधारशिला