देवघर : दूसरा सर्किट हाउस इस जगह पर बनेगा, भवन निर्माण विभाग को भेजा गया प्रस्ताव
दूसरा सर्किट हाउस का स्थल महेशमारा नहीं, बल्कि बाराकोला मौजा में अंतिम रूप से चयन कर लिया गया है. भवन निर्माण विभाग व एसी के निर्देश पर सर्किट हाउस का प्रस्ताव भेज दिया गया है.
देवघर : राज्य सरकार का देवघर में दूसरा सर्किट हाउस मोहनपुर अंचल के महेशमारा में नहीं, बल्कि चौपा मोड़ के पास बाराकोला मौजा में बनेगा. राजस्व विभाग ने जैप पांच के समीप के समीप बाराकोला मौजा के दाग नंबर 518 परती कदीम सरकारी भूमि का प्रस्ताव भवन निर्माण विभाग को भेज दिया. इससे पहले महेशमारा में प्रधानी जोत प्रकृति की भूमि पर दूसरा सर्किट हाउस के लिए जमीन चिन्हित किया गया था, लेकिन अब इसे रद्द करते हुए एसी चंद्रभूषण प्रसाद सिंह के निर्देश पर बाराकोला मौजा में सात एकड़ जमीन चिन्हित किया गया है. इस सात एकड़ भूमि में पांच एकड़ के दायरे में सर्किट हाउस का निर्माण होगा. साथ ही एक भूमि में आयुष विभाग के 10 बेड का अस्पताल भी बनेगा. पिछले दिनों एसडीओ के निर्देश पर बाराकोला मौजा की इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से जैप पांच के समीप इस जगह को अंतिम रूप से चयन किया गया है. भवन निर्माण के विभागीय सचिव के अनुसार इस जगह पर नये सर्किट हाउस में कॉन्फ्रेंस हॉल, सुसज्जित गार्डन, वाकिंग ट्रैक, फैलावदार पार्किंग के साथ-साथ अन्य सुविधा होगी. देवघर-दुमका मुख्य पथ के किनारे इस जगह से रिंग रोड, देवघर एयरपोर्ट व नया समाहरणालय की दूरी कम है.
दूसरा सर्किट हाउस का स्थल महेशमारा नहीं, बल्कि बाराकोला मौजा में अंतिम रूप से चयन कर लिया गया है. इसके लिए बाराकोला मौजा में सरकारी भूमि से अतिक्रमण भी हटा दिया गया है. भवन निर्माण विभाग व एसी के निर्देश पर सर्किट हाउस का प्रस्ताव भेज दिया गया है. बाराकोला में ही 10 बेड का आयुष अस्पताल का भी प्रस्ताव भेजा गया है.
– केशव चौधरी, सीआइ मोहनपुर, देवघर
Also Read: देवघर में पिकअप वैन और टेलर में जबरदस्त टक्कर, 1 की मौत, 3 की स्थिति गंभीर