देवघर : वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए देवघर नगर निगम की ओर से सब्जी मंडी, बस स्टैंड और टोटो/ टेंपो/मैजिक स्टैंड की बंदोबस्ती की गयी. इसमें सर्वाधिक बोली लगानेवाले तीन संवेदकों के नाम अलग-अलग तीन जगहों को एक साल के लिए बंदोबस्त किया गया. इसमें सर्वाधिक बोली लगानेवालों में कुमार सौरभ को बस स्टैंड, मोना झा को टोटो/ टेंपो/मैजिक स्टैंड व श्याम झा को न्यू मीना बाजार सब्जी मंडी का टेंडर दिया गया. यह बंदोबस्ती सहायक नगर आयुक्त सुरेन्द्र किस्कू की देखरेख व कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार की अध्यक्षता में की गयी. इस संबंध में नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि निगम की ओर से चार जगहों की बंदोबस्ती होनी थी. जसीडीह हटिया की बंदोबस्ती के लिए कोई संवेदक नहीं आया, जबकि अन्य तीन जगहों में संवेदकों ने रूचि ली.
इसमें उच्चतम बोली लगानेवालों को टेंडर दिया गया तथा वे एक वर्ष 06.02.24 से 05.02.25 तक शुल्क वसूली कर सकेंगे. इसमें बस स्टैंड की बोली 1067850.00 से शुरू हुई. इसमें सरदार पंडा लेने के कुमार सौरभ ने सर्वाधिक 1076500.00 रुपये की बोली लगायी. टोटो/ टेंपो/मैजिक स्टैंड की बोली 2238600.00 रुपये से शुरू हुई, इसमें सलौनाटांड़ की मोना झा पति मनीष कुमार झा ने सर्वाधिक 35,00,000.00 रुपये की बोली लगा कर अपने नाम कर लिया. वहीं न्यू मीना बाजार सब्जी मंडी की बोली 4921350.00 रुपये से शुरू हुई. इसमें पं बीएन झा पथ के निवासी श्याम झा ने सर्वाधिक 4928000.00 रुपये की बोली लगा कर अपने नाम बंदोबस्त करा लिया. बैठक में एइ वैदैही शरण, पारस कुमार, नगर मिशन प्रबंधक हिमांशु शेखर, टैक्स दारोगा जय शंकर साह, रोकडपाल अरुणधारी झा, सहायक रवि झा, प्रभाकर मिश्र व प्रदीप सिंह उपस्थित थे.
Also Read: हरकत में आयी सरकार, देवघर एयरपोर्ट की मुआवजा राशि 2.42 करोड़ स्वीकृत
1 बस स्टेंड
कुमार सौरभ पिता स्व कार्तिक झा
सरदार पंडा लेन देवघर ने 1076500.00 रुपये में ली.
ii विशाल कुमार
iii प्रताप कुमार
2 टोटो/ टेम्पो/मैजिक स्टैंड
i मोना झा पति मनीष कुमार झा
ii विशाल कुमार
iii मनीष राज जजवाड़े
iv चंद्र देव झा
3 न्यू मीना बाजार सब्जी मंडी
i श्याम झा पिता सुनील नाथ झा,
पं बीएन झा पथ देवघर ने 4928000.00 रुपये में ली.
ii मेधा मिश्रा
स्थान किसे मिली बंदोबस्ती राशि (रुपये में)
बस स्टैंड कुमार सौरभ 10,76,500.00
टोटो/ टेंपो/मैजिक स्टैंड मनीष कु झा 35,00,000.00
न्यू मीना बाजार सब्जी मंडी श्याम झा 4928000.00