देवघर की शालू चौधरी का झारखंड हैंडबॉल टीम में चयन
एनआरपी के तहत करीब छह लाख की लागत से बनने वाले इस कमरे का टेंडर कर वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है. मार्च तक ब्रेस्टफीडिंग रूम बन कर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है.
देवघर : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में होने वाले 46वें जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में झारखंड टीम में देवघर की शालू चौधरी का चयन बतौर गोलकीपर हुआ है. शालू देवघर के बलसरा गांव की रहने वाली बतायी जाती है. वाराणसी में यह प्रतियोगिता 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक आयोजित होगी. प्रतियोगिता की तैयारी के शालू- बिरसा एकेडमी में नेशनल कोच राजेश रंजन की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. नेशनल कोच के प्रशिक्षण में दीपक कुमार नामक खिलाड़ी इंडिया के लिए खेल चुके हैं. शालू चौधरी के चयन पर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े, डीएसए महासचिव आशीष झा, हैंडबाल संघ के चेयरमैन संजय मालवीय, संघ के अध्यक्ष नवीन शर्मा ,मृणाल सुमन, दीपक कुमार सहित अन्य ने हर्ष जताया है अौर आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी है.
समाहरणालय में बनेगा ब्रेस्टफीडिंग रूम
जरूरी काम से समाहरणालय आने वाली महिलाओं को अपनी संतानों को उस वक्त परेशानी होने लगती है, जब उनके संतान को स्तनपान कराने की जरूरत पड़ती है. माताओं को इन परेशानियों से निजात दिलाने के लिए देवघर समाहरणालय के कंट्रोल रूम में ब्रेस्टफीडिंग रूम बनाया जा रहा है. एनआरपी के तहत करीब छह लाख की लागत से बनने वाले इस कमरे का टेंडर कर वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है. मार्च तक ब्रेस्टफीडिंग रूम बन कर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है.
Also Read: देवघर में बनेगा पुलिस प्रशासन का कमांड कंट्रोल सेंटर, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस