Deoghar news : देवघर- शंकरपुर नयी बाइपास लाइन का कार्य अगले साल मार्च तक कर लिया जायेगा पूरा : एडीआरएम
आसनसोल एडीआरएम ने जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण किया और विकास कार्यों को देखा. इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं को लेकर भी स्टेशन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
प्रतिनिधि, जसीडीह . आसनसोल डिवीजन के एडीआरएम प्रवीण कुमार प्रेम ने शुक्रवार को जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण कियेा. निरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने स्टेशन के सभी प्लेटफार्म, न्यू सर्कुलेटिंग एरिया, पोर्टिको, क्रू लॉबी, यात्री सुविधा स्थल, गार्ड रनिंग रूम सहित अन्य विभागों का निरीक्षण कर अधिकारी व पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इसके साथ ही उन्होंने देवघर स्टेशन का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होनें कहा कि अमृत भारत के तहत देवघर, जसीडीह व दुमका में हो रहे कार्यों का जायजा लिया गया है. जसीडीह स्टेशन पर अमृत भारत के तहत नये बुकिंग ऑफिस, फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल का निर्माण हो रहा है.
उन्होंने बताया कि देवघर में नयी बाइपास लाइन का निर्माण किया जा रहा है, जो देवघर स्टेशन से शंकरपुर तक बन रहा है. इसमें कई रनिंग कर्मी की बढ़ोतरी होगी. इसके लिए नये रनिंग रूम व कू-लॉबी बनाया जा रहा है. देवघर बाइपास लाइन आगामी मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा, जबकि जसीडीह में जमीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है. इससे कार्य पूरा करने में समस्या उत्पन्न हो रही है, जिसे पूरा करने में समय लगेगा. भविष्य में जसीडीह स्टेशन से और अधिक ट्रेनों का परिचालन होगा, जिसे लेकर स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ायी जा रही है.निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी व कर्मचारी थे मौजूद
इस मौके पर वरिष्ठ मंडल अभियंता-2 वंदना कुमारी, सीनियर वरिष्ठ विद्युत अभियंता संजीत कुमार सुमन, डिप्टी सीपीएम विकास कुमार, सीनियर डीईओपी ए डींडा, एईएन जसीडीह पिंटू कुमार दास, जसीडीह स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश, देवघर स्टेशन प्रबंधक विभूति कुमार, टीआई यूके चौधरी, टीआई-2 प्रल्हाद कुमार वर्णवाल, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक धीरेंद्र गोप,मुख्य टिकट निरीक्षक अनूप कुमार निराला, सीटीआई ऋषिदेव कुमार,उप स्टेशन अधीक्षक वाणिज्य मनोज कुमार, उमेश पासवान, राजीव कुमार, केडी महतो, रजनीगंधा आदि रेल कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है