नगर निगम ने शिवगंगा के आसपास क्षेत्र का जीर्णोद्धार कर इसका सौंदर्यीकरण करने की योजना बनायी है. शनिवार को नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने निगम के अभियंताओं के साथ शिवगंगा तट का भ्रमण किया और स्थानीय लोगों के साथ बातें की. उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं, जिसके बाद अभियंताओं को शिवगंगा के सौंदर्यीकरण के लिए अभियंताओं को प्लान बनाने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने कहा कि, बाबाधाम आने वाले श्रद्धालु शिवगंगा में स्नान कर बाबा की पूजा करने मंदिर जाते हैं. इसलिए, शिवगंगा को प्राथमिकता के तौर पर सजाया जायेगा. इसके चारों ओर सड़क का चौड़ीकरण कर एलइडी लाइटें लगायी जायेंगी. शिवगंगा तट को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा, जिससे श्रवणी मेला, भादो मेला, शिवरात्रि, बसंत पंचमी एवं अन्य दिनों में सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करायी जा सकेंगी. मौके पर कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त रंजीत सिंह, सहायक अभियंता वैदेही शरण, पारस कुमार, कनीय अभियंता मुकुल कुमार, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.
शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चलाते रहें अभियान: नगर आयुक्त
देवघर नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने निगम कार्यालय में बैठक की. उन्होंने शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नियमित अभियान चलाने का निर्देश दिया. सभी अधिकारियों को अपने-अपने आवंटित वार्ड में भ्रमण कर हर एक स्थिति का जायजा लेने को कहा. कार्य में गति लाने के लिए संबंधित शाखा के पदाधिकारियों को सूचित करने की बात कही. उन्होंने लोगों को घर बैठे सुविधाएं बहाल करने के लिए जनहित में कंट्रोल रूम को सक्रिय करने को कहा. जनशिकायतों के लिए मोबाइल नंबर 9508112201 को अधिक से अधिक प्रचारित करने को कहा. शिकायत आने पर संबंधित विभाग त्वरित निदान करे. बैठक में सभी सहायक नगर आयुक्त, सभी नगर प्रबंधक, सभी नगर मिशन प्रबंधक, अर्बन प्लानर आदि मौजूद थे.
Also Read : दुमका : राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2024 की तैयारियों जोरों पर, उपायुक्त ने दिए ये निर्देश