श्रावणी मेले में इंडिगो दे रहा रायपुर, गोरखपुर और काठमांडू से देवघर की कनेक्टिंग फ्लाइट, जानें टाइम टेबल

श्रावणी मेले के लिए देवघर से कई शहरों के लिए इंडिगों कनेक्टिंग फ्लाइट दे रहा है. जिसमें रायपुर, गोरखपुर, काठमांडु शामिल है. श्रद्धालुओं की संख्या को देखते इंडिगो ये सुविधा दे रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2022 11:03 AM

देवघर : श्रावणी मेला में इंडिगो देवघर से देश के कई शहरों में स्पेशल कनेक्टिंग फ्लाइट दे रहा है. श्रावणी मेला में अधिकांश यूपी, बिहार व छत्तीसगढ़ से श्रद्धालु देवघर दर्शन करने आते हैं. विदेशों में नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवघर आते हैं. श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को देखते हुए इंडिगो देवघर से इन राज्यों के श्रद्धालुओं को जोड़ने के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट दे रहा है. इसमें गोरखपुर, रायपुर व काठमांडु से देवघर की कनेक्टिंग फ्लाइट है.

रायपुर से इंडिगो की फ्लाइट सुबह 9:35 में रायपुर से उड़ान भरेगी व कोलकाता में दो घंटे रुकने के बाद कोलकाता से यात्री लेकर 4:15 में देवघर एयरपोर्ट पहुंचेगी. गोरखपुर से पांच घंटे फ्लाइट वाया कोलकाता देवघर पहुंचेगी, जबकि काठमांडु से 11 घंटे में फ्लाइट वाया कोलकाता देवघर पहुंचेगी. काठमांडु से सप्ताह में दो दिन कनेक्टिंग फ्लाइट है. गोरखपुर व रायपुर से सप्ताह में तीन दिन यह कनेक्टिंग फ्लाइट देवघर वाया कोलकाता के लिए है.

30 को दिल्ली से आने वाली फ्लाइट के पायलट होंगे राजीव प्रताप रूडी, नौ सांसद रहेंगे साथ

दिल्ली से देवघर की पहली फ्लाइट 30 जुलाई को उड़ान भरने वाली है. दिल्ली देवघर का पहला फ्लाइट ऐतिहासिक होने वाला है. इस कॉमर्शियल फ्लाइट में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के साथ कुल नौ सांसद रहेंगे. इंडिगो की इस कॉमर्शियल फ्लाइट के पायल छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी होंगे. रूडी खुद फ्लाइट लेकर देवघर एयरपोर्ट पर उतरेंगे.

इस फ्लाइट में आम लोगों के अलावा गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के साथ भोजपुरी के तीन बड़े स्टार सांसद मनोज तिवारी, दिनेश लाल निरहुआ, रवि किशन समेत बैद्यनाथ आयुर्वेद के मालिक व सांसद अनुराग शर्मा, दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा, यूपी के सांसद कमलेश पासवान व सुब्रत पाठक देवघर आयेंगे. देवघर में बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करने के बाद सभी सांसद दूसरे दिन वापस इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली लौटेंगे.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version