श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी: श्रावणी मेले को देखते हुए रेलवे चलायेगी स्पेशल ट्रेन, ये है पूरा टाइम टेबल
श्रावणी मेला के दौरान आसनसोल डिवीजन और मालदा डिवीजन की ओर से तीन मेला स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलायी जायेगी. ये तीनों ट्रेन 10 जुलाई से 17 अगस्त तक चलेंगी
देवघर: श्रावणी मेला के दौरान देवघर के लिए कई स्पेशल ट्रेन रेलवे चलाने जा रही है. सांसद निशिकांत दुबे के आग्रह पर आसनसोल डिवीजन और मालदा डिवीजन की ओर से तीन मेला स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलायी जायेगी. वहीं, बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे जसीडीह व पटना के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलायेगी. यह ट्रेन जसीडीह-पटना-जसीडीह के बीच 14 जुलाई से 12 अगस्त तक चलायी जायेगी.
पटना और जसीडीह के बीच स्पेशल ट्रेन :
श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे जसीडीह और पटना के बीच 14 जुलाई से मेला स्पेशल ट्रेन चलायेगा. 03252 पटना-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 14 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रतिदिन 13:25 बजे पटना से खुलेगी और उसी दिन 19:45 बजे से जसीडीह पहुंचेगी.
ये पैसेंजर ट्रेनें भी चलेंगी
-
03617/03618 गोड्डा- देवघर- गोड्डा श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन जो गोड्डा से नौ बजे खुलेगी ओर 12:45 बजे देवघर पहुंचेगी, वपसी में देवघर से 18:50 बजे खुलेगी जो 22:30 बजे गोड्डा पहुंचेगी
-
03617/03618 चितरंजन-देवघर-चितरंजन श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन जो चितरंजन से 11:10 बजे खुलेगी जो 13:00 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में देवघर से 18:50 बजे खुलेगी और 21:00 बजे चितरंजन पहुंचेगी.
-
03609/03610 देवघर- दुमका- देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन जो दुमका से 11:00 बजे खुलेगी 12:20 में देवघर पहुंचेगी वापसी में देवघर से 18:00 बजे 19:55 बजे दुमका पहुंचेगी
श्रावणी मेला का शुभारंभ होते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जायेगा. मेरे विशेष आग्रह पर रेल मंत्रालय ने चार मेला स्पेशल ट्रेन का विस्तार किया है. गोड्डा-देवघर, चितरंजन-देवघर व दुमका-देवघर मेला स्पेशल ट्रेन से सबसे अधिक सुविधा गोड्डा संसदीय क्षेत्र के श्रद्धालुओं को होगी. जसीडीह-पटना मेला स्पेशल ट्रेन से बिहार के श्रद्धालुओं को सुविधा होगी.
– डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा
Posted By: Sameer Oraon